Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आधार कार्ड बनवाओ, सौ रुपये पाओ

By Edited By: Updated: Sat, 04 Jan 2014 01:47 AM (IST)
Hero Image

संवाददाता, जालंधर

आधार कार्ड बनवाओ साथ ही सौ रुपये नकद पाओ। यह स्कीम शुक्रवार को डीसी वरुण रुज्म ने जिले के बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की है। इस स्कीम के तहत 11.59 लाख रुपये बांटे जाएंगे।

बीडीपीओ को अपने-अपने इलाके में रहने वाले बीपीएल परिवारों की पहचान करके उनकी सूची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भेजने के लिए कहा है। डीसी वरुण रुज्म ने बताया कि यह स्कीम बीपीएल परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की गई है। आधार कार्ड बनवाने पर परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से सौ रुपये प्रति सदस्य की नकद सहायता दी जाएगी। दो दिन में स्कीम के तहत जारी हुए रकम वितरित होनी शुरू होगी। जालंधर में इस वक्त 16 हजार से ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। स्कीम को लेकर आयोजित बैठक में डीडीपीओ अवतार सिंह भुल्लर, डीएफएससी राकेश कुमार सिंगला, डीआईओ अमोलक सिंह कलसी, एपीओ हरीश वधवा मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें