Move to Jagran APP

प्लेटफार्म पर दौड़ती है सीएमई की कार

By Edited By: Published: Sat, 18 Jan 2014 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2014 10:54 AM (IST)

32) प्लेटफार्म पर दौड़ती है सीएमई की कार

अविनाश चतुर्वेदी, जालंधर

रेलवे ने अपने कानून का पालन कराने के लिए आरपीएफ , जीआरपी और विजिलेंस तक तमाम डिपार्टमेंट बना रखे हैं, लेकिन जब रेलवे के ही आला अधिकारी नियम कानून को ठेंगा दिखाने लगें तब यही कहा जा सकता है कि समरथ को नहीं दोष गोसाई।

इसी कहावत को सच साबित किया रेल कोच फैक्ट्री के एक आला अधिकारी ने। रेल कोच फैक्ट्री के सीएमई शुक्रवार दोपहर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के इंस्पेक्शन कैरेज से एक बजकर 38 मिनट पर सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे। इसके पहले एक एंबेसडर कार पीबी 09एम 9936 पास में लगे प्लेटफार्म नंबर पांच पर उनका इंतजार कर रही थी। पूछने पर बताया गया कि सीएमई साहब आ रहे हैं। कुछ देर बाद वह कार में सवार हुए और कार उन्हें लेकर प्लेटफार्म से बाहर निकल गई।

बता दें कि रेलवे कानूनों के मुताबिक प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाना मना है। यह नियम आम यात्री से लेकर अधिकारियों और वीआइपी पर भी लागू होते हैं। इसके उलट यह आला अधिकारी खुद रेलवे कानून का मखौल उड़ाते दिखे।

यह गलत है, अभी बैरिकेड लगवाता हूं: डीआरएम

इस संबंध में फिरोजपुर मंडल के डीआरएम एनसी गोयल से बात की गई तो उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगर अधिकारी ही इस तरह की गलतियां करेंगे तो आम जनता के सामने क्या आदर्श पेश करेंगे। तत्काल उस रास्ते पर बैरिकेड लगवाकर उसे बंद करा दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.