Move to Jagran APP

इंग्लैंड से गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव का निमंत्रण देकर लौटे सीचेवाल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी संत बलबीर ¨सह सीचेवाल 19 दिन की इंग्लैंड यात्रा के बाद पवित्र क

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Sep 2017 07:44 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड से गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव का निमंत्रण देकर लौटे सीचेवाल
संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी

संत बलबीर ¨सह सीचेवाल 19 दिन की इंग्लैंड यात्रा के बाद पवित्र काली वेंई किनारे निर्मल कुटिया में देर शाम पधारे। जहां विख्यात वातावरण प्रेमी संत सुखजीत ¨सह सीचेवाल के नेतृत्व में संगत द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि पद्मश्री संत बलबीर ¨सह सीचेवाल इंग्लैंड की संगत को वर्ष 2019 को सुल्तानपुर लोधी में मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव समागम के लिए निमंत्रण देने गए हुए थे। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में पधारने के बाद संत सीचेवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विदेशों में बसे भारतीयों में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रकाशोत्सव समागम में पधारने वाली संगत के स्वागत की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।

इस अवसर पर वातावरण प्रेमी गुर¨वदर ¨सह बोपाराय, अमरीक ¨सह, पाल ¨सह नौली, डा.ॅ लारेंस, अमरीक ¨सह मीका, दया ¨सह, शिव प्रताप ¨सह, हरविंदर ¨सह हैप्पी, प्रदीप यादव, गुरप्रीत ¨सह गुरु, वरिंदर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह गोपी, फौजी गुरदेव ¨सह, गुरदीप ¨सह खुराना, गतका कौच मैडम गुर¨वदर कौर,अमनदीप ¨सह कौच वाटर गेम, प्रदीप ¨सह, अमनदीप ¨सह, बाबा सोहन ¨सह भजन ¨सह,बुट्टर कलां की कारसेवक संगत और क्षेत्र निवासी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।