बादल बोले, मैं नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह कर रहे हैं ड्रामेबाजी
प्रकाश सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिहं को ड्रामेबाज करार दिया। बादल कैप्टन की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बादल एसवाइएल पर गंभीर नहीं हैं।
जेएनएन, (नकोदर) जालंधर। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिहं को ड्रामेबाज करार दिया। बादल कैप्टन की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बादल एसवाइएल पर गंभीर नहीं हैं। वह केवल ड्रामेबाजी कर रहे हैं। बादल ने कहा कि ड्रामेबाजी वह नहीं बल्कि कैप्टन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसवाइएल की शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी। तब प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी थी और कैप्टन तब उन्हीं के साथ थे।
एसवाइएल के मुद्दे पर बादल ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप प्रमुख व पार्टी के कुछ नेताओं में एसवाइएल पर ही आपस में विरोधाभास है। पंजाब में वे एसवाइएल पर कुछ बात करते हैं और दिल्ली जाने पर कुछ और।
ये भी पढ़ें : SYL पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब को मिलेगी हार, बादल होंगे जिम्मेदार :कैप्टन
बादल ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के दौरान 30000 के करीब जो लोग मारे गए थे उनमें से ज्यादातर को इंसाफ मिल चुका है, जिनको अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया उन केसों के बारे में पता लगाकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। बादल शुक्रवार को नकोदर के गांव धारीवाल में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।