इंडोनेशिया की जेल से गुरदीप ने फोन कर कहा, अब मेरी लाश घर आएगी
एक युवक अपने परिवार की खुशहाल जिंदगी के लिए दूर देश गया लेकिन अब वह उसका परिवार खून केे आंसू बहा रहा है। जानें ऐसा क्या हुआ ?
By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 29 Jul 2016 09:16 AM (IST)
जालंधर, [वेब डेस्क]। एक युवक सात समंदर पार गया था ताकि परिवार के लिए खुशहाल जिंदगी का इंतजाम कर सके। लेकिन अब परिवार खुशी नहीं खून के आंसू बहा रहा है। क्योंकि ख़़बर आई है कि अब वह जिंदा नहीं लौटेगा। यह दर्दनाक कहानी है नकोदर के रहने वाले गुरदीप सिंह की।
हुआ यूं कि गुरदीप सिंह कुछ समय पहले परिवार को खुशहाल जिंदगी का वादा देकर इंडोनेशिया गया था। वहां गुरदीप को हेरोइन ड्रग्स तस्करी के आऱोप में पकड़ लिया गया। अब इंडोनेशिया में वह ड्रग्स तस्करी का दोषी पाया गया है। इसीलिए उसे स्थानीय कानून के मुताबिक मौत की सजा सुनाई गई है।पढ़ें : पड़ोसी ने प्रेमिका को छेड़ा तो प्रेमी ले गया उसे जंगलों में और फिर... जैसे ही गुरदीप की मौत की सजा की ख़बर परिवार तक पहुंची। सबका दिल बैठ गया। उनकी जिंदगी में जैसे एक दम से अंधेरा छा गया। पत्नी कुलविंदर कौर वाहे गुरू से सुहाग की सलामती की दुआएं कर रही है तो बच्चे मनजीत और सुखबीर पापा के जिंदा लौटने का इंतजार।
विदेश मंत्री ने दिया भरोसा, जिंदा लाएंगे गुरदीप को वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने परिवार को फोन कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि गुरदीप की मौत की सजा पर अमल न हो और वह सकुशल लौट आए।
पढ़ें : अटारी में 350 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने पर पाक ने जताया एतराज गुरदीप ने की बात, जिंदा लौटना मुश्किल वहीं, गुरदीप ने इस दौरान परिवार वालों से बात की। उसने कहा कि उसे शुक्रवार को सजा दी जाएगी। ऐसे में उसका जिंदा लौटना मुश्किल है। फिलहाल, गुरदीप का परिवार उसकी जिंदगी की दुआएं मांग रहा है।पंंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।