जगमीत बराड़ बोले, कांग्रेस ने दंगा आरोपी के बदले लैंड माफिया को बनाया इंचार्ज
पंजाब लोकहित अभियान के कन्वीनर जगमीत सिंह बराड़ ने आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस प्रभारी नियुक्त करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2016 02:09 PM (IST)
जेएनएन, जालंधर । पूर्व सांसद व पंजाब लोकहित अभियान के कन्वीनर जगमीत सिंह बराड़ ने हिमाचल प्रदेश की आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त करने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या देश की 130 साल पुरानी पार्टी के पास पंजाब के लिए एक भी ईमानदार व साफ छवि वाला व्यक्ति नहीं है, जिन्होंने एक दंगे के आरोपी की जगह पर अब जमीन कब्जा के दोषी करार दिए गए नेता को प्रभार सौंपा है।
बराड़ ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अगर इलेक्शन प्लानर प्रशांत किशोर राहुल गांधी व कैप्टन अमरिंदर सिंह को रणनीति तैयार करके दे रहे हैं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि प्रशांत को भाजपा ने पंजाब व उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को खत्म करने के लिए भेजा है, ताकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अमित शाह के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार हो सके। बराड़ ने कहा कि एक तरफ कैप्टन लुधियाना व अमृतसर में जमीन घोटालों के केसों में आरोपी हैं, दूसरी तरफ आशा कुमारी हिमाचल में जमीन कब्जाने के मामले में दोषी करार दी गई हैं। ऐसे में एक ही किस्म के लोग इकट्ठे हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : आशा बोलीं, अचानक सोनिया गांधी का फोन आया तो रह गई अचंभे में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।