Move to Jagran APP

रेडिका कर्मियों ने फूंका प्रशासन का पुतला

By Edited By: Published: Sat, 24 May 2014 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 24 May 2014 01:01 AM (IST)

जागरण संवाददाता, कपूरथला

रेल कोच फैक्टरी की मैन्स यूनियन व बड़ी संख्या में इक्टठे हुए आरसीएफ कर्मचारियों ने मैटीरियल की भारी किल्लत और आउटसोर्सिग को लेकर अपने प्रदर्शन का स्वरूपबदलते हुए शुक्रवार को जबरदस्त रोष प्रदर्शन करते हुए आरसीएफ प्रशासन के पुतले फूंके।

कारखाने के मुख्य गेट पर इकट्ठे हुए लोगों ने आरसीएफ प्रशासन के नकारात्मक व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरसीएफ प्रशासन का पुतला मुख्य चौंक पर टांग दिया। कर्मचारियों ने मेटीरियल उपलब्ध न करवा पाने वाले प्रशासन के पुतले की छित्तर परेड करते हुए गुस्से का इजहार किया। यूनियन द्वारा लगातार 20 दिनों से कर्मचारियों को काम दिलाने के लिए मेटीरियल का सही प्रबंध नहीं होने के कारण रोष प्रदर्शन जारी रखा, परंतु प्रशासन के कानों पर अभी भी जूं तक नहीं रेंगी।

गेट रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के वर्किंग प्रैजीडेंट हरी दत्त ने प्रशासन को चेतावनी दी कि मैटीरियल का प्रबंध जब तक सुचारू ढंग से नहीं हो जाता, तब तक यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रायबरेली एलएचबी-3 टायर कोचों को नहीं भेजने दिया जाएगा। यूनियन के प्रधान राज बीर शर्मा व महासचिव जसवंत सिंह सैनी ने बताया कि संघर्ष से हमें कुछ सफलता प्राप्त हुई हैं, जैसे हारनेस का अंदर करना, लवेटरी डोर का बनना, सीट एवं बर्थ के लिए रा-मटीरियल का प्रबंध करना, बॉडी बोलस्टर का कारखाने में ही बनवाने का वादा करना इत्यादी। इस मौके पर तालिब मोहम्मद, हरजीत सिंह, सेठ पाल, कमलजीत, रामचंद्र, मुकंद, नवीन, अरविंदर, सुरेंद्र सिंह, सुखजीत सिंह, रविंदर, सोहन सिंह, हरमिंदर सिंह राजू, कश्मीर सिंह, राजिंदर कुमार, मोहन सिंह, इंद्रजीत, कृष्ण कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.