21 दिन बीते, नहीं बन पाया सतलुज पुल का 25 फीट स्लैब
संस, श्री माछीवाड़ा साहिब मालवा व दोआबा को जोड़ने वाला सतलुज दरिया पर बने शहीद भगत ¨सह यादगारी पु
By Edited By: Updated: Tue, 29 Mar 2016 11:12 PM (IST)
संस, श्री माछीवाड़ा साहिब
मालवा व दोआबा को जोड़ने वाला सतलुज दरिया पर बने शहीद भगत ¨सह यादगारी पुल की स्लैब टूटे 21 दिन हो गए है, यातायात ठप है। लेकिन सरकार और लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत शुरू नहीं करने के कारण सवाल उठने लगे हैं। 10 वर्ष पहले बने इस पुल की स्लैब 8 मार्च को टूटने के बाद उसी दिन से ही विभाग ने पुल के दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया था। लोक निर्माण विभाग ने पुल की गुणवत्ता की जाच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई लेकिन कमेटी ने अभी तक कोई रिपोर्ट पेश नहीं की । पुल बंद होने कारण श्रीनगर से दिल्ली को जाने वाले हजारों वाहनों को लंबी दूरी तय कर लुधियाना की तरफ से जाना पड़ता है। -------------- जल्द मरम्मत नहीं हुई तो देंगे धरना
समराला के काग्रेसी विधायक अमरीक ¨सह ढिल्लों ने हैरानगी जताई कि 21 दिन बाद भी 25 फीट स्लैब का निर्माण नहीं किया गया। यदि जल्द पुल की मरम्मत का काम शुरू न हुआ तो वह सरकार खिलाफ धरने लगाएंगे। ---------
आढ़तियों के करोड़ों रुपए फंसे आढ़ती एसो. के अध्यक्ष टहल ¨सह औजला ने कहा कि पुल पर यातायात बंद होने कारण दोआबा क्षेत्र से माछीवाड़ा अनाज मंडी को आती करीब 50 हजार क्विंटल गेहू इस बार नहीं आएगी क्योकि कुछ दिनों में गेहू की कटाई शुरू हो जाएगी, लेकिन पुल चालू होने में वक्त लगेगा। उन्होंने बताया कि आढ़तियो ने दोआबा के किसानों को गेहू की फसल की पेशगी के तौर पर करोड़ों रुपए दिए हुए है पंरतु इस बार फसल ना आने कारण उनकी राशि फंस गई है। -------------- क्या कहते है अधिकारी लोक निर्माण विभाग के चीफ इजीनियर गोयल ने कहा कि पुल की गुणवत्ता की जाच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी 1-2 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी। इस सप्ताह काम शुरू हो जाएगा और जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।