Move to Jagran APP

लुधियाना में हृदय रोग विशेषज्ञ की डॉक्टर पत्नी व मां की हत्या

लुधियाना में हृदय रोग विशेषज्ञ की पत्‍नी और मां की नकाबपाेश लुटरों ने हत्‍या कर दी। बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे। लूटपाट का विरोध करने पर उन्‍होंने दोनों की हत्‍या कर दी। हृदय रोग विशेषज्ञ की पत्‍नी भी डाक्‍टर थीं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2016 12:19 PM (IST)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। बाड़ेवाल स्थित शेर-ए-पंजाब कॉलोनी में नकाबपोश लुटेरों ने हृदय रोग विशेषज्ञ के घर में घुसकर उनकी डॉक्टर पत्नी व मां की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। लुटेरे हत्या के बाद अलमारी तोड़ पर्स व अन्य सामान ले उड़े। लुटेरे लगभग आधे घंटे तक घर में रहे। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप है।

दीप अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश अग्रवाल की मां पुष्पावती (85) और पत्नी डॉ. सरिता (55) घर में अकेली थीं। सरिता के दो बेटे हैं, जिनमें एक बेटा भुवनेश अमेरिका में रहता है और दूसरा अखिलेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। अखिलेश भी सुबह अपने दफ्तर चला गया था। सास-बहू ने गोशाला से आए एक व्यक्ति को सामान दिया और घर के अंदर चली गईं। थोड़ी देर बाद नकाबपोश लुटेरे घर में दाखिल हुए और दोनों को बंधक बना लिया।

महिलाओं ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने रसोई से चाकू उठाकर डा. सरिता का गला रेत कर हत्या कर दी और पुष्पावती के सिर में भी वार किए। इस दौरान लुटेरों व दोनों महिलाओं में मामूली हाथापाई भी हुई, जिस कारण दो कमरों में खून के निशान पड़े हुए थे। हत्या के बाद लुटेरों ने अलमारी का दरवाजा तोड़ा और लूटपाट कर फरार हो गए। लुटेरे जाते हुए सरिता का पर्स भी ले गए।

बाद में जब घर में काम करने वाली पूजा पहुंची, तो घर के अंदर लाबी में दोनों महिलाओं के खून से लथपथ शव पड़े थे। पूजा ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर परमराज उमरानंगल, डीसीपी डॉ. नरेंद्र भार्गव, एसीपी रुपिंदर कौर सरां और सीआइए पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल पर खून से लथपथ तीन रसोई के चाकू बरामद हुए। एक चाकू टूट चुका था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।