Move to Jagran APP

अब पीएयू कैंपस में चलेगा ई-रिक्शा, प्रशासन ने तैयार किया प्रोजेक्ट

पीएयू के एस्टेट ऑफिसर डॉ. वीएस हांस के अनुसार कैंपस के अंदर डीजल व पैट्रोल पर चलने वाले व्हीकल काफी अधिक आ रहे हैं, जिससे कैंपस में पॉल्यूशन बढ़ रहा है।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Apr 2017 01:33 PM (IST)
अब पीएयू कैंपस में चलेगा ई-रिक्शा, प्रशासन ने तैयार किया प्रोजेक्ट

जेएनएन, लुधियाना।  पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को पॉल्यूशन व व्हीकल फ्री बनाने के लिए कैंपस में ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका ह

पीएयू के एस्टेट ऑफिसर डॉ. वीएस हांस के अनुसार कैंपस के अंदर डीजल व पैट्रोल पर चलने वाले व्हीकल काफी अधिक आ रहे हैं, जिससे कैंपस में पॉल्यूशन बढ़ रहा है। व्हीकल की कंजेशन को देखते हुए नॉन पॉल्यूटिंग व्हीकल ई-रिक्शा शुरू करने की योजना बनाई गई है, जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। ई-रिक्शा को लेकर अलग-अलग डिपार्टमेंट से सुझाव मांगे गए हैं।

सुझाव आते ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में ई-रिक्शा को लेकर कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी। पीएयू में ई-रिक्शा शुरू होने के बाद बाहरी लोगों के वाहनों को गेट के पास ही पार्किंग स्टैंड बनाकर रोक दिया जाएगा। गेट के समीप ही ई-रिक्शा स्टेंड भी बनाया जाएगा और वहीं से कैंपस के विभागों व कॉलेजों में जाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा। 

यह भी: ईवीएम विवाद पर चुनाव अायोग का बड़ा कदम, जल्द बुला सकता है सर्वदलीय बैठक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।