अब पीएयू कैंपस में चलेगा ई-रिक्शा, प्रशासन ने तैयार किया प्रोजेक्ट
पीएयू के एस्टेट ऑफिसर डॉ. वीएस हांस के अनुसार कैंपस के अंदर डीजल व पैट्रोल पर चलने वाले व्हीकल काफी अधिक आ रहे हैं, जिससे कैंपस में पॉल्यूशन बढ़ रहा है।
जेएनएन, लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) को पॉल्यूशन व व्हीकल फ्री बनाने के लिए कैंपस में ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका ह
पीएयू के एस्टेट ऑफिसर डॉ. वीएस हांस के अनुसार कैंपस के अंदर डीजल व पैट्रोल पर चलने वाले व्हीकल काफी अधिक आ रहे हैं, जिससे कैंपस में पॉल्यूशन बढ़ रहा है। व्हीकल की कंजेशन को देखते हुए नॉन पॉल्यूटिंग व्हीकल ई-रिक्शा शुरू करने की योजना बनाई गई है, जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। ई-रिक्शा को लेकर अलग-अलग डिपार्टमेंट से सुझाव मांगे गए हैं।
सुझाव आते ही बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में ई-रिक्शा को लेकर कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी। पीएयू में ई-रिक्शा शुरू होने के बाद बाहरी लोगों के वाहनों को गेट के पास ही पार्किंग स्टैंड बनाकर रोक दिया जाएगा। गेट के समीप ही ई-रिक्शा स्टेंड भी बनाया जाएगा और वहीं से कैंपस के विभागों व कॉलेजों में जाने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह भी: ईवीएम विवाद पर चुनाव अायोग का बड़ा कदम, जल्द बुला सकता है सर्वदलीय बैठक