कन्हैया को चुनौती देने वाली जाह्नवी लालचौक पर फहराएगी तिरंगा
लुधियाना की छात्रा जाह्नवी बहल ने एक बार फिर भारत विरोधियों को चुनौती दी है। जाह्नवी ने घोषणा की कि वह 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2016 07:56 PM (IST)
लुधियाना, [वेब डेस्क]। हरियाणा की एक छात्रा जाह्नवी बहल ने देश विरोधियों को एक बार फिर चुनौती दी है। उसने कश्मीर की हालत और वहां भारत विरोधी माहौल बनाने वालों को आडे हाथ लेते हुए घोषणा की हे कि वह राष्ट्रीय ध्वज को 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएगी।
जाह्नवी ने लुधियाना में शनिवार काे कहा, मैं 15 अगस्त को श्रीनगर जाऊंगी और वहां के मशहूर लाल चौक पर तिरंगा लहराऊंगी। किसी में हिम्मत है तो मुझे इससे राेक के दिखाए। जाह्नवी का कहना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जो देश विरोधी यहां पाकिस्तान के पक्ष मे नारेबाजी कर रहे हैं वे अपने घटिया मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकते। वहां ऐसे मुट्ठी भर लोग हैं जो भारत विरोधी अभियान छेड़े हुए हैं और मैं ऐसे तत्वों से नहीं डरती। राष्ट्रीय ध्वज के साथ जाह्नवी बहल।
पढ़ें : सिद्धू पर आप नेताओं के बयान के बाद पत्नी आईं सामने, कहा- 25 को पत्ता खोलेंगे नवजोत
जाह्नवी इससे पहले जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया को सार्वजनिक बहस की चुनौती देकर चर्चित हुई थी। उसने हिंदी फिल्मों में अश्लील दृश्यों का मामला भी अदालत में उठाया था। सोशल साइटों पर अश्लील प्रोमो चलाए जाने के खिलाफ उसने अदालत में अपील कर इसे पर अंकुश लगवाने की मुहिम छ़ेड़ी थी।पढ़ें : रेप पर भाजपा नेत्री का विवादित बयान- हर कालखंड में होते रहे हैं दुष्कर्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जाह्नवी इससे पहले जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया को सार्वजनिक बहस की चुनौती देकर चर्चित हुई थी। उसने हिंदी फिल्मों में अश्लील दृश्यों का मामला भी अदालत में उठाया था। सोशल साइटों पर अश्लील प्रोमो चलाए जाने के खिलाफ उसने अदालत में अपील कर इसे पर अंकुश लगवाने की मुहिम छ़ेड़ी थी।पढ़ें : रेप पर भाजपा नेत्री का विवादित बयान- हर कालखंड में होते रहे हैं दुष्कर्म