दुधमुंही बच्ची को पांच लाख में बेचा, ग्रामीण पहुंचे पुलिस के पास
लुधियाना के गिल गांव में एक युगल द्वारा दुधमंही बच्ची को बच्ची को पांच लाख रुपये में बेचने का पता चला है। इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 15 Sep 2015 10:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। जिले के गिल गांव में एक युगल द्वारा दुधमंही बच्ची को बच्ची को पांच लाख रुपये में बेचने का पता चला है। इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पहले भी आरोपी एक नवजात बच्चे काे बेच चुके हैं।
पुलिस को दी शिकायत में लोगों ने बताया कि गांव में एक 35 साल का व्यक्ति करीब 50 साल की महिला के साथ किराये के मकान में रह रहा है। करीब 16 दिन पहले महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उस बच्ची का सौदा पांच लाख में करके उसे भी बेच डाला। इस बात का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने मिल कर पुलिस को शिकायत दी। ग्रामीण निशान सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्ति फिलहाल फरार हें, जबकि महिला घर में ही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साल महिला ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसे दोनों ने मिल कर किसी को बेच दिया था। थाना सदर की मराडो पुनिस चौकी के एएसआई निशान सिंह का कहना है कि गांव वालों की शिकायत आई है। मामले की जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।