पासपोर्ट बनवाने के लिए दो बेटियों के बाप ने खुद को बता दिया कुंवारा
पासपोर्ट बनवाने की ललक में एक पिता ने खुद को कुंवारा बताते हुए धोखाधड़ी की। उस पर उसकी पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2016 04:11 PM (IST)
जेएनएन, लुधियाना। पासपोर्ट बनवाने का भूत एक पिता पर ऐसा सवार हुआ कि वह यह भी भूल गया कि उसकी दो बेटियां हैैं। भारतीय पासपोर्ट अथॉरिटी को गुमराह करते हुए उसने खुद को कुंवारा बताया।
आरोपी सराभा नगर निवासी तजिंदर सिंह के खिलाफ उसकी पत्नी परमिंदर कौर की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर छह में केस दर्ज किया गया। उसकी तलाश जारी है।ये भी पढ़ें : भज्जी बोले- कोई पंगा न ले, मेरे साथ है खली का हाथ अक्तूबर, 2015 में पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि अप्रैल, 2008 में उसकी शादी आरोपी के साथ हुई थी। इससे उनकी दो बेटियां हुईं। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर आरोपी ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसके खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के आरोप में केस भी दर्ज है।
दिसंबर, 2009 में विदेश जाने के लिए तजिंदर ने अपना पासपोर्ट बनवाया। इसमें उसने खुद को कुंवारा बताया, जबकि तब उसकी बड़ी बेटी एक साल की थी। उसने अपने विवाहित जीवन को छिपाकर गलत बयानबाजी की।ये भी पढ़ें : कार का टायर फटने से जालंधर के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।