SHO ने थाने में निर्वस्त्र कर बनाई वीडियो, DGP बोले- आरोप सही, फिरोजपुर रेंज में किया तबादला
थाने में एसएचओ ने तीन व्यक्तियों की निर्वस्त्र वीडियो बना दी। डीजीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही साबित हुए हैं।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 08:40 AM (IST)
जेएनएन, खन्ना [लुधियाना]। सदर थाना खन्ना में अपने कैबिन में करीब 10 माह पहले बाप-बेटे समेत तीन व्यक्तियों को निर्वस्त्र करने के मामले में सदर थाना एसएचओ बलजिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बलजिंदर का तबादला लुधियाना रेंज से फिरोजपुर रेंज करने के आदेश शनिवार को जारी किए। इसके साथ ही बलजिंदर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
डीजीपी गुप्ता ने यह आदेश आइजी लुधियाना रेंज जसकरण सिंह द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद लिया है। इसमें प्रथम दृष्टि में बलजिंदर सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए बताए जाते हैं। डीजीपी ने कहा है कि एसएचओ बलजिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उसके खिलाफ नियमित विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है और इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।डीजीपी ने कहा है कि पंजाब पुलिस में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसी अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा। इस बारे में आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 16 अप्रैल को डीजीपी द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे। इसके लिए खन्ना के एसएसपी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय एसआइटी का भी गठन किया गया है।
मामले में की गई थी एसआइटी गठितबता दें, इस मामले में आइजी लुधियाना रेंज जसकरन सिंह ने एसआइटी का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व खन्ना के एसएसपी हरप्रीत सिंह कर रहे हैं, जबकि एसपी (एच) तेजिंदर सिंह संधू व डीएसीपी तरलोचन सिंह इसके सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद से अर्थव्यवस्था को गति, 26,600 करोड़ के कैश क्रेडिट लिमिट को मंजूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की शर्तों में रियायत, श्रमिकों से 12 घंटे काम ले सकेंगे फैक्टरी मालिक
यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: कुत्ते को बाहर घुमाना है, कर्फ्यू पास चाहिए, दिल्ली तक लगा रहे सिफारिश
यह भी पढ़ें: Coronavirus के खिलाफ जंग में पंजाब का साथ, दूसरे राज्यों में भेजा गया एक लाख टन अनाज