किसानों व मजदूर जत्थेबंदियों ने किया तोता सिंह की कोठी का घेराव
जागरण संवाददाता, मोगा पंजाब की 12 संघर्षशील किसान व मजदूर जत्थेबंदियों द्वारा किसानों व मजदूरों की
By Edited By: Updated: Fri, 06 Nov 2015 01:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मोगा
पंजाब की 12 संघर्षशील किसान व मजदूर जत्थेबंदियों द्वारा किसानों व मजदूरों की मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना उपायुक्त कार्यालय के सामने वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके तहत वीरवार को किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कृषि मंत्री जत्थेदार तोता ¨सह की कोठी का घेराव भी किया। उधर, पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई। इस अवसर पर धरने को किसान यूनियन के राज्य प्रधान निर्भय ¨सह ढुड्डीके, बूटा ¨सह क्रांतिकारी नेता, सूबा नेता गुरदीप ¨सह वैरोके, पंजाब खेत मजदूर यूनियन खजांची हरमेश, भाकियू एकता उगराहां के राज्य महा सचिव सुखदेव ¨सह कोकरी कलां ने संबोधित किया। वक्तओं ने कहा कि सरकार की तरफ से बासमती की खरीद अपने स्तर पर न करके किसानों को व्यापारियों द्वारा लूटने की खुली छूट दे दी गई है। यही कारण है कि व्यापारी किसानों के बासमती धान की फसल 1500-1600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद करके अंधी लूट कर रहे हैं। अकाली-भाजपा सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण किसान कर्ज तले दबा हुआ है। इन नीतियों के चलते ही आज पानी 20-25 रुपये लीटर और बासमती धान 15-16 रुपये प्रति किलो खरीदा जा रहा है। किसानों ने मांग की है कि बासमती 5000 रुपये प्रति क्विटल के भाव से खरीदी जाए। साथ ही नरमे का मुआवजा किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ और गरीब मजदूरों को इसके लिए 20 हजार रुपये प्रति परिवार दिया जाए। , गन्ने के पिछले ठहरे बकाए 135 करोड़ रुपये का तुरंत भुगतान किया जाए। जो किसान कर्ज लौटाने में असमर्थ हैं, उनके कर्ज माफ किए जाएं। घटिया बीज और नकली दवाएं बेचने और इस बारे में खुली छूट देने वाले कृषि मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वक्ताओं ने चेताया कि अगर सरकार ने इस बारे में अड़ियल रवैया अपनाए रखा, तो आगामी दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।