Move to Jagran APP

प्रेमी को रोज रात में फोन कर बुलाती थी प्रेमिका, घरवालों ने देखा तो पीट-पीट कर मार डाला

प्रेमिका रोज रात को प्रेमी को घर बुला देती थी। एक दिन प्रेमिका के घरवालों ने उसे देख लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2020 11:15 AM (IST)
प्रेमी को रोज रात में फोन कर बुलाती थी प्रेमिका, घरवालों ने देखा तो पीट-पीट कर मार डाला
जेएनएन, मोगा। नाबालिग प्रेमिका अक्सर रात को फोन कर प्रेमी को अपने कमरे में बुला देती थी। मंगलवार रात को भी 16 वर्षीय प्रेमिका ने प्रेेेेमी को घर बुला दिया। इसकी भनक जब लड़की घरवालों को लगी तो वह आगबबूला हो गए। घरवालोंं ने बेटी के कमरे में मौजूद उसके प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद से आरोपित फरार हैंं। पुलिस ने लड़की, उसके परिजनों सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव धल्लेके के बीस वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र नैब सिंह का पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात को जब परिवार सो जाता था तो लड़की प्रेमी को अपने कमरे में बुला लेती थी। मंगलवार रात भी लड़की ने प्रेमी को फोन कर बुला लिया। बेटी के कमरे में युवक को देखकर परिजन भड़क गए और उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की।

65 वर्षीय नैब सिंह ने बताया कि तीन बेटियों व एक बेटे की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा बेटा इंद्रजीत सिंह था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई माह से उक्त नाबालिग लड़की ही बेटे के पीछे पड़ी थी। वह बेटे को फोन कर रात में अपने घर बुला लेती थी। मंगलवार रात भी जब परिवार सो रहा था तो इंद्रजीत किशोरी का फोन आने पर उसके घर चला गया। सुबह इंद्रजीत अपनी चारपाई पर नहीं था। उन्हें आशंका थी कि बेटा लड़की के घर गया होगा।

उन्होंने शोर सुनकर पूर्व सरपंच हरबंस सिंह को सूचना दी। जब वह लड़की के घर में पहुंचे तो निर्मम पिटाई से बेटा बेसुध पड़ा था। उन्होंने इंद्रजीत को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैब सिंह ने रोते हुए कहा कि एक बेटी की मौत हो चुकी है और दामाद ने दूसरी शादी कर ली है। वह बेटी के दो बच्चों की भी देखभाल कर रहा है। पड़ोसियों ने उनका सहारा छीन लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि आरोपित परिवार फरार है। पुलिस ने बिंदर सिंह, उसकी पत्नी, बेटी व एक बेटे सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सीमा पर सटे सिब्बल सकौल से संपर्क कटा, PWD ने हटाया अस्थाई पुल

यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने भीड़ ने तोड़ा मोर्चरी का ताला, उठा ले गई युवक का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

यह भी पढ़ें: Marriage in lockdown: शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की गाइडलाइन को हाई कोर्ट में चुनौती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।