Move to Jagran APP

कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल

मोगा पूर्णरूप से कोरोना मुक्त हो गया है। इस खुशी में लोगों ने कोरोना वायरस के अग्रणी योद्धाओं का लोगों ने पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 03:44 PM (IST)
कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल
मोगा [सत्येन ओझा]। जिले को कर्फ्यू मुक्त घोषित किए जाने की खुशी में वीरवार को शहर ने कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धा पुलिस व मेडिकल स्टाफ का लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान चल रहे देशभक्ति गीत जोश और जुनून भर रहे थे। सोशल मीडिया पर महज दो घंटे में बने इस कार्यक्रम में न्यू टाउन क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में स्वागत के लिए उमड़ पड़े। छतों से जहां महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों ने पुष्पवर्षा की तो रास्ते से गुजरते पुलिस अधिकारियों का दरवाजों पर खड़े लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

पुलिस के स्वागत के लिए खड़ी बच्ची।

गौरतलब है कि मोगा जिला बुधवार शाम को ही कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। सात अप्रैल को जिले में चार जमाती कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, बुधवार शाम को चारों जमातियों को तीसरी व फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें नेगेटिव मानते हुए जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था।

हाथ में पोस्टर लेकर पुलिस के स्वागत के लिए तैयार परिवार।

इस खुशी में वीरवार सुबह युवा स्वर्णकार वरुण भल्ला ने सोशल मीडिया पर न्यू टाउन क्षेत्र के लोगों को पुलिस, चिकित्सक व मीडिया के स्वागत की अपील की तो दो घंटे में ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर समर्थन किया। फूलों का आनन-फानन में इंतजाम किया गया।

पुलिस को सम्मानित करते लोग।

बाद में लोगों के आग्रह पर एसपी (डी) हरिंदर पाल सिंह परमार, डीएसपी सिटी परमजीत सिंह, एसएचओ परमजीत सिंह रंधावा आदि न्यू टाउन क्षेत्र से पुलिस बल के साथ न्यू टाउन क्षेत्र से गुजरे तो लोगों ने छतों से उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर व तालियां बजाकर स्वागत किया। संचित गोयल ने कोरोना मुक्ति का केक भी एसपी (डी) हरिंदर पाल सिंह परमार से कटवाकर कोरोना मुक्ति का जश्न मनाया। 

पुलिस अफसरों को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती बच्ची।

यह भी पढ़ेंPGI कोविड-19 मरीजों पर कुष्ठ रोग की दवा का करेगा इस्तेमाल, क्लीनिक ट्रायल को मंजूरी

यह भी पढ़ें: युवती से बोला- चमत्कारी धागा दूंगा चल मेरा साथ, घर ले जाकर 10 दिन तक करता रहा दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने वयोवृद्ध नेता को फोन कर पूछा- कैसे हैं आप, फिर चला बातचीत का सिलसिला

यह भी पढ़ें: मां ने नौ माह गर्भ में रखा, पिता ने दो लाख रुपये में कर दिया नवजात बच्चे का सौदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।