Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी सख्त, सर्च ऑपरेशन चलाकर 20 तस्करों को दबोचा

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:55 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। मुक्तसर मलोट गिद्दड़बाहा और लंबी क्षेत्र में चलाए गए सर्च अभियान में 20 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 800 प्रतिबंधित गोलियां 35 बोतल अवैध शराब 150 लीटर लाहन 35 ग्राम हेरोइन और एक लाख रुपये ड्रग मनी बरामद हुई है। पंजाब सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए इसके विरुद्ध एक मुहिम भी शुरू की है।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्त सर साहिब। जिला पुलिस की ओर से मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी क्षेत्र में युद्ध नशे विरुद्ध ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान चलाया गया।

    इस दौरान नशीले पदार्थों के साथ 20 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं विभिन्न थानों में नशे से संबंधित 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस सर्च में आईजी (इंटेंलीजेंस) बाबू लाल मीना भी शामिल हुए। जबकि नशे के विरुद्ध इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसएसपी डॉ अखिल चौधरी कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों के पास से बरामद हुई प्रतिबंधित गोलियां

    आईजी मीना ने बताया कि 20 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 800 प्रतिबंधित गोलियां, 35 बोतल अवैध शराब, 150 लीटर लाहन, 35 ग्राम हेरोइन और एक लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है।

    एसएसपी डॉ चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नशे की रोकथाम के लिए युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत शनिवार को जिले भर में अलग-अलग टीमें बनाकर सर्च अभियान चलाया गया है।

    जिसमें तीन एसपी,चार डीएसपी,11 एसएचओ के नेतृत्व में 350 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने गिद्दड़बाहा के बैंटाबाद क्षेत्र, अंबेदकर नगर, मुक्तसर के गोनियाना रोड, गांधी बस्ती, लंबी थाने के अधीन आते क्षेत्र गांव चन्नू,मिड्डा व सदर मलोट के गांव अबुल खुराना,लक्खेवाली में तलाशी अभियाना चलाया गया। यह अभियान सुबह से दोपहर दो बजे तक चला।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री के पास से मिला 8 किलो गांजा, करोड़ों में है कीमत; कस्टम विभाग भी हैरान

    तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

    एसएसपी ने कहा कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। इसलिए जो भी लोग नशीले पदार्थ बेचते हैं वह खुद यह काम छोड़ जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

    उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि अगर आपके आसपास कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को नशे से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जागरुकता शिविर व खेल मेले भी करवाए जा रहे हैं।

    नशे की समस्या के खिलाफ फैसलाकुन लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को तीन महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का आदेश दिया है।

    उल्लेखनीय है कि नशे की समस्या के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को तीन महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'तीन महीने में बनाएं नशा मुक्त पंजाब', CM मान का पुलिस को आदेश; बोले- तस्करों को नहीं मिलेगी योजनाओं का लाभ