टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत
By Edited By: Updated: Thu, 19 Jul 2012 04:52 PM (IST)
जागरण प्रतिनिधि, श्री मुक्तसर साहिब : टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की बैठक वीरवार को रेडक्रास भवन में हुई। यूनियन के जिला प्रधान तेगबीर सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक दौरान राज्य सरकार द्वारा एक माह के भीतर टीईटी पास अध्यापकों की नियुक्ति के सरकार के फैसले का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रधान ने बताया कि 16 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ उनके निवास पर यूनियन के शिष्टमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने एक माह के भीतर पांच हजार नए अध्यापक भर्ती करने और गत वर्ष घोषित 3442 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान ने यूनियन की मांगों का समर्थन करने वाले कर्मचारी भलाई बोर्ड के चेयरमैन सुरिंदर सिंह पहलवान व अध्यापक दल के प्रधान हरदेव सिंह जवंदा का भी आभार जताया गया। इस मौके पर प्रदीप मित्तल, तेज राम, परमात्मा सिंह, गुरप्रीत गुरुसर, रिंकू, बलविंदर मलोट, सरबजीत सिंह लंबी, सुखदीप सुखना अबलू, कुलजीत कौर व डोली वधवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।