Move to Jagran APP

राजा वड़िंग ने सुखबीर व हरसिमरत को लिखी चिट्ठी, आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दें सुख विलास होटल

राजा वड़िंग ने सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपना होटल सुख विलास आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए दें।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Wed, 06 May 2020 11:08 AM (IST)
राजा वड़िंग ने सुखबीर व हरसिमरत को लिखी चिट्ठी, आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दें सुख विलास होटल
जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। कांग्रेस के गिद्दड़बाहा हलके से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शिरोमणि अकाली दल प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल तथा उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के नाम पर एक खुला पत्र लिखा। यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में वड़िंग ने दोनों से राज्य के लोगों की सहायता के लिए उन्हें आगे आने को कहा है। उन्होंने पत्र में तीन मांगें लिखी हैं।

शुरुआत में उन्होंने लिखा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप व आपका परिवार कोरोना महामारी में ठीक होगा। पंजाब के सबसे बड़े राजनीतिक दल व बिजनेस परिवार के प्रमुख होने के कारण कुछ आवेदन करना चाहता हूं। पत्र में वड़िंग ने यह प्रमुख तीन मांगें की हैं। 

  1. जैसे मोदी सरकार व राज्य सरकार ने सभी बिजनेसमैन को अपने कर्मियों को वेतन देने को कहा है, ऐसे ही आप भी अपने ड्राइवर व कंडक्टर को बिना किसी कटौती के वेतन दें, ताकि आपकी सहयोगी कंपनी व दूसरी प्राइवेट कंपनियों को अच्छा संदेश मिल सके।
  2. फास्टवे आपकी कंपनी है। आप लॉकडाउन पीरियड के दौरान सभी लोगों के फास्टवे केबल व इंटरनेट के बिल माफ कर दें।
  3. मोहाली में अपने सुख विलास होटल में काफी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। आप कोरोना वायरस संक्रमण काल में इसेे आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए सरकार को दें।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा शिअद प्रधान सुखबीर बादल को लिखा गया पत्र।

यह भी पढ़ें:  प्रदूषण का लॉकडाउन, वातावरण में कम हुई Nitrogen dioxide की मात्रा, शुद्ध हवा में सांस ले रहे आप

यह भी पढ़ें: छोटे उद्योगों को काम करने की अनुमति दे केंद्र, कैप्टन ने लिखा अमित शाह को पत्र

यह भी पढ़ें: शहीद मेजर अनुज सूद को पिता ने दी मुखाग्नि, कभी फफक कर रोई तो कभी एकटक देखती रही पत्नी

यह भी पढ़ें: Lockdown effect: प्रदूषण का स्तर हुआ कम, अस्पतालों में अस्थमा मरीजों में 30 फीसद गिरावट

यह भी पढ़ें: पट्टे की जमीन वाले किसान नहीं कर सकेंगे धान की खेती, सात जिलों में रोपाई पर रोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।