पठानकोट एयरबेस के आसपास देखते ही गोली मारने के आदेश
पठानकोट एयरबेस व चंडीगढ़ एयरपोर्ट के निकट घुसने वालों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। एेसा सुरक्षा कारणों से किया गया है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2016 04:00 PM (IST)
जेएनएन, पठानकोट/मोहाली । एयरफोर्स अथॉरिटी ने एयरबेस की दीवार के पास किसी को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। एयरफोर्स अथॉरिटी ने इस बाबत पठानकोट व चंडीगढ़ में डिसप्ले बोर्ड भी एयरबेस की दीवार व आसपास के क्षेत्र में चस्पा किया है। वहीं, शुक्रवार को मोहाली से सटे एयरपोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर गमाडा ने एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास बने डेयरी फर्मो व मकानों पर बुलडोजर चलाया। सुरक्षा के चलते भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। एयरपोर्ट की दीवार पर लगाए चेतावनी बोर्ड पर 100 मीटर क्षेत्र में आने वालों को गोली मारने के आदेश।
पठानकोट में देखते ही गोली मारने के आदेश के बाद से एयरबेस के साथ सटे गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि दहशत कम करने को पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त रूप से एयरबेस के आसपास और सीमावर्ती क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला।ये भी पढ़ें ः एयरपोर्ट पर सप्ताह भर विजटर एंट्री बंद गौरतलब है कि इसी साल 2 जनवरी को छह पाकिस्तानी आतंकवादी दीवार फांदकर पठानकोट एयरबेस परिसर में घुस गए थे। आतंकवादियों ने हमला कर एयरफोर्स व डीएससी के कुल सात जवानों व अधिकारियों को अपना निशाना बनाते हुए शहीद किया था। आतंकी घटना के बाद से ही एयरफोर्स एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया। हालांकि, एयरफोर्स अथॉरिटी की ओर से यह आदेश उन्हीं दिनों में जारी कर दिया गया था, लेकिन अब जाकर इस बाबत बोर्ड लगाए गए हैैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।