Move to Jagran APP

कार का टायर फटने से जालंधर के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

पठानकोट के निकट कार का टायर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार जालंधर का रहने वाला था।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2016 11:48 AM (IST)
Hero Image

जेएनएन, पठानकोट । पठानकोट-जालंधर हाईवे पर कस्बा मार्शल के पास आई टेन कार (पीबी 08 सीजी 4937) का टायर फट गया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार जालंधर का रहने वाला था। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे।

मरने वालों में जालंधर के बाबा बस्ती खेल स्थित महाराजा गार्डन कालोनी निवासी सुरेश कुमार, उनकी पत्नी सोनम व बीकॉम में पढऩे वाला बेटा साहिल शामिल हैैं। सुरेश कुमार जालंधर में होलसेल करियाने का काम करते थे। हादसा सुबह छह बजे हुआ। हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें लगी हैैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक सुरेश कुमार का 12वीं में पढऩे वाला पुत्र केशव हादसे के बाद से गुमसुम है।

ये भी पढ़ें : पठानकोट में आतंकियों के दो ग्रुपों के घुसने की सूचना, पुलिस का इंकार

हादसा कार का टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। परिवार श्रीनगर घूमने के लिए गया हुआ था और आज सुबह लौट रहा था।यह परिवार 24 जून को जालंधर से श्रीनगर के लिए निकला था।

ये भी पढ़ें : परीक्षा में फेल हुआ तो छात्र ने लगा दिया फंदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।