पटियाला में सीबीआइ रेड बता शिवरात्रि के लिए जमा किए पांच लाख रुपये लूट ले गए लुटेरे
पटियाला जिले के गांव धड़ाम में कुछ लोग दाखिल हो गए और खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताया। इसके बाद वह मंदिर में तलाशी लेने लगे। मंदिर में शिवरात्रि के लिए जमा पांच लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 07:48 PM (IST)
जेएनएन, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में स्थित थाना जुलकां के अधीन आते गांव घड़ाम में लुटेरे शिवरात्रि के लिए जमा हुए पांच लाख रुपये लेकर लुटेरे फरार हो गए। महादेव मंदिर घड़ाम में वीरवार रात करीब डेढ़ बजे पांच लुटेरे मंदिर में दाखिल हुए और खुद को सीबीआइ टीम का सदस्य बताकर चेकिंग करने लगे। लुटेरों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मंदिर से गांजा की तस्करी हो रही है। मंदिर में मौजूद लोगों ने इसलिए विरोध नहीं किया कि वह खुद को सीबीआइ से बता रहे थे। छानबीन के नाम पर उन्होंने वहां खंगालना शुरू कर दिया और तलाशी के दौरान पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद जाकर लोगों को अहसास हुआ कि यह सीबीआइ वाले नहीं बल्कि लुटेरे थे।
शुक्रवार को मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेमा नंद गिरी ने मामले की शिकायत थाना जुलका पुलिस के पास दर्ज करवाई और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रेमा नंद ने बताया कि 11 मार्च को शिवरात्रि का मेला आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इलाके से राशि एकत्रित की गई थी। राशि को मंदिर के अंदर बने स्टोर में रखी लोहे की अलमारी में रखा था। लुटेरे दस मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और एलईडी भी ले गए। वह लूट के इस तरीके से हतप्रभ हैं। बहरहाल, पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
थाना प्रभारी बोले- जल्द होंगे आरोपित गिरफ्तार
थाना जुलकां के इंचार्ज हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाली जा रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में लाकडाउन में शादी की तो जज ने दंपती व पुजारी पर करा दी FIR, हाई कोर्ट ने की रद
यह भी पढ़ें : आफिसर आन ड्यूटी: पंच में दम, सबसे आगे हम, पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें