कुरान शरीफ से बेअदबी में आप विधायक पर केस, विधायक अंडरग्राउंड
कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में पकड़े गए आरोपी ने आप विधायक नरेश कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने उसी के कहने पर घटना को अंजाम दिया था। विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी गई है।
जेएनएन, पटियाला । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रविवार को पंजाब दौरे पर आने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) यहां विवादों में बुरी तरह घिर गई है। संगरूर जिले के मालेरकोटला में कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार ने कहा है कि उसने यह काम दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव के कहने पर किया है। उसे इसके लिए एक करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे। नरेश यादव दिल्ली के महरौली (साउथ) से आप के विधायक हैं। संगरूर के एसएसपी प्रितपाल सिंह थिंड ने देर रात इसकी पुष्टि की कि नरेश यादव के खिलाफ कुरान शरीफ की बेअदबी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विधायक से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि विधायक अंडरग्राउंड हो गए हैं।
आप के विधायक नरेश यादव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, मेरा किसी तरह का कुछ लेना-देना नहीं है। यह राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाने की कोशिश है। पंजाब में सह प्रभारी हूं इसलिए मेरा नाम लिया जा रहा है। पंजाब के सभी धर्मों के लोग हमारे साथ हैं और वहां हम जीतने जा रहे हैं इसलिए बौखलाहट में विपक्षी दल ऐसा कर रहे हैं। आरोपों में कोई सत्यता नहीं है।सीबीआइ जांच हो, पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं : खैहरा
आप के पंजाब प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा है कि पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। उनकी पार्टी को पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं है। यह पुलिस की गढ़ी गई कहानी है।
पंजाब क्राइम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें