Move to Jagran APP

छात्राओं के आरोप से सनसनी, बोलीं- मैम, हेड टीचर शरीर पर हाथ लगाकर करता है गंदी हरकतें

पंजाब के पटियाला के एक स्‍कूल में छात्राओं द्वारा हेड टीचर के खिलाफ लगाए गए आरोप से सनसनी मच गई। छात्राओं ने एक महिला टीचर से कहा कि हेड टीचर उनके साथ गंदी हरकतें करता है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 02:19 PM (IST)
छात्राओं के आरोप से सनसनी, बोलीं- मैम, हेड टीचर शरीर पर हाथ लगाकर करता है गंदी हरकतें
सनौर (पटियाला), जेएनएन। यहां एक सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के हेड टीचर पर स्कूल की बच्चियों ने अश्‍लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इससे सनसनी फैल गई। गुस्‍साए परिजनों के अलावा शिक्षकों ने विरोध जताते हुए स्कूल के गेट पर ताला लगा नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर डिप्‍टी डीईओ मनिंदर कौर स्‍कूल पहुंचीं तो छात्राओं ने कहा कि मैम, हेड टीचर शरीर पर हाथ लगाकर गंदी हरकतें करता है। दूसरी ओर, हेड टीचर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

भड़के अभिभावकों ने गेट बंद कर नारेबाजी की, पुलिस ने किया मामला शांत

छात्राओं ने डिप्टी डीईओ मनिंदर कौर से कहा, मैम! हेड टीचर हमारे शरीर पर हाथ लगाकर गंदी हरकतें करते हैं। वॉशरूम जाने पर पीछे-पीछे आते हैं और सिर व शरीर पर हाथ लगाते हैं। डिप्टी डीईओ छात्राओं व सभी शिक्षकों के बयान लेने के बाद फाइल तैयार कर चली गईं, जिसके बाद अभिभावकों ने धरना खत्म कर दिया। डिप्टी डीईओ ने हेड टीचर को बदलने का आश्वासन भी दिया। थाना सनौर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचते हुए मामले को शांत करवाया। फिलहाल मामला शिक्षा विभाग के पास है, जिस वजह से किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी।

डिप्टी डीईओ ने मौके पर पहुंच दर्ज किए सभी के बयान, कार्रवाई का दिया आश्वासन

स्कूल समिति के चेयरमैन मुखत्यार सिंह ने कहा कि स्कूल में हेड टीचर सहित दो पुरुष व अन्य महिला टीचर हैं। पांच महीने पहले ही नियुक्त किए हेड टीचर का रवैया बच्चों व स्टाफ के प्रति ठीक नहीं पाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेड टीचर बच्चों के साथ मार पिटाई करने के अलावा बैड टच करता था। उन्होंने कहा कि हेड टीचर छात्राओं और स्टाफ से बात करने के दौरान भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल भी करता था।

उन्‍होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के लिए पीने वाले पानी का कोई प्रबंध न होने पर आसपास के घरों से पानी लिया जा रहा था। बच्चों को मिड डे मील का खाना भी सही समय पर नहीं मिलता था। अभिभावकों में इस बात की भी नाराजगी थी। ऐसे में सोमवार को उक्त हेड टीचर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्कूल की मैनेजमेंट समिति के चेयरमैन, स्कूल शिक्षक और बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री पंजाब को शिकायत भेजी है। उधर, सनौर थाना के एएसआइ जसमेल सिंह ने कहा कि हेड टीचर के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों के परिजनों को BJP की नीति पड़ रही भारी, जानें क्‍या है मामला

कुछ शिक्षकों ने हेड टीचर का पक्ष लिया

एक तरफ जहां अभिभावकों व टीचरों ने हेड टीचर के खिलाफ शिकायत की, वहीं कुछ शिक्षकों ने दबी जुबान में हेड टीचर का पक्ष भी लिया। इन टीचरों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि स्कूल में कई टीचर दस साल से अधिक समय से तैनात हैं, जिनसे काम लेने के लिए हेड टीचर ने सख्ती की थी। इसी कारण उन्हें बदलने के लिए मामूली बातों को तूल देकर मुद्दा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान का नापाक चेहरा फिर उजागर, खालिस्‍तानी आतंकियों ने ISI की करतूत का किया खुलासा

आरोप बेबुनियाद, मुझे रंजिशन फंसाया जा रहा है : हेड टीचर

हेड टीचर ने कहा कि उन्होंने किसी भी बच्चे के साथ कोई अनैतिक हरकत नहीं की। बच्चों के मां-बाप और स्कूल के शिक्षक उन पर रंजिश के तहत इल्जाम लगा रहे और उन्हें बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्कूल के शिक्षकों को काम देते हैं, जो वो समय पर पूरा नहीं करते। इसी कारण उनके साथ रंजिश निकाली जा रही है। बच्चों के लिए मिड-डे मील का जो खाना तैयार किया जा रहा है, उसका प्रभार पहले किसी अन्य शिक्षक के पास था, परंतु अब पुराना इंचार्ज भी उनके साथ रंजिश निकाल रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।