Move to Jagran APP

युवक चार साल से कर रहा था युवती से दुष्‍कर्म, गर्भवती हुई तो उठाया यह कदम

पटिलाया के एक गांव में एक युवती से एक युवक चार साल से दुष्‍कर्म कर रहा था। इस दौरान वह कई बार गर्भवती हुई और उसका गर्भपता करा दिया गया। अंत में इससे परेशान होकर उसने जान दे दी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 11:40 AM (IST)
Hero Image

जेएनएन, समाना (पटियाला)। समाना के गांव बंमणा बस्ती में 19 वर्षीय युवती के साथ एक युवक डरा-धमका कर चार साल से दुष्कर्म करता रहा। इससे वह कई बार गर्भवती भी हुई और हर बार उसका गर्भपात करा दिया गया। आराेप है कि गांव की पंचायत के कुछ सदस्य भी इसमें युवक का साथ दे रहे थे। युवती फिर गर्भवती हो गई तो इससे आजिज आकर उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवती की मां की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। पति की पांच साल पहले मौत हो गई थी। वह काम कर बच्चों को पाल रही है। काम के लिए उसे कई बार घर से बाहर भी जाना पड़ता है। इसका फायदा उठाकर गांव का ही गुरसेवक सिंह डरा-धमका कर बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा।

पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...

महिला के अनुसार आरोपी लड़की को धमकी देता था कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। इससे दुखी होकर युवती ने जहरीली वस्तु निगल ली। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गाजेवास पुलिस चौकी में युवक गुरसेवक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

युवती से घर से मिली एसएसपी को भेजी शिकायत की कॉपी

पुलिस को युवती के घर से कुछ दस्तावेज मिले। इसमें एसएसपी को 3 अगस्त को भेजी गई शिकायत की कॉपी भी थी। इसमें युवती ने गांव के ही कुछ पंचायत सदस्यों, अपनी रिश्तेदार महिला सहित छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। युवती ने शिकायत में लिखा है कि गुरसेवक सिंह आरोपियों की सहायता से पिछले चार वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई और जबरन गर्भपात भी कराया गया। वह अब भी गर्भवती है।

पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...

एसएसपी को नहीं मिली कोई शिकायत : डीएसपी

डीएसपी राजेश छिब्बर ने बताया कि युवती द्वारा एसएसपी को लिखी शिकायत की जो कॉपी मिली है वह भेजी ही नहीं गई थी। शिकायत भेजी ही नहीं गई है। पुलिस ने शिकायत की असल कॉपी युवती के घर से ही बरामद की है। जो शिकायत की कॉपी बरामद हुई है, उसकी हैंडराइटिंग युवती की हैंडराइटिंग से भिन्न है।

पढ़ें : शादी तय होने पर प्रेमी ने मंगेतर को भेज दी छात्रा की न्यूड फोटो , फिर हुआ यह

डीएसपी के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव में गुटबंदी होने से किसी व्यक्ति ने साजिश के तहत पंचायत सदस्यों और अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।