Move to Jagran APP

कन्हैया की गिरफ्तारी नाइंसाफी : एटक

जागरण संवाददाता, नंगल पंजाब एटक के सचिव कामरेड महंगा राम तथा जिला एटक के अध्यक्ष राज कुमार तिवाड़ी,

By Edited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 06:23 PM (IST)

जागरण संवाददाता, नंगल

पंजाब एटक के सचिव कामरेड महंगा राम तथा जिला एटक के अध्यक्ष राज कुमार तिवाड़ी, महासचिव कुलदीप सिंह व उपप्रधान राधे शाम ने कहा कि जेएनयू दिल्ली के छात्र कन्हैया की गिरफ्तारी नाइंसाफी है। यह पूरी तरह से जगजाहिर है कि कम्यूनिस्ट विचाराधारा हर प्रकार की सांप्रदायिकता, जातिवाद, पुंजीवाद की विरोधी होने के साथ-साथ देश की आजादी, विचारों की आजादी व एकता तथा अखंडता की पक्षधर है। इस विचारधारा से जुड़े अनेकों लोगों ने देश की अखंडता के लिए कुर्बानियां दी हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में पेशी के समय कन्हैया व अन्य विद्यार्थियों तथा पत्रकारों पर हमला करके भाजपा व एबीवीपी ने अपनी कम दायरे वाली विचारधारा का चेहरा बेनकाब कर लिया है। उन्होंने कहा कि एटक ऐसी फूट डालने वाली तथा अराजकता पैदा करने वाली विचाराधारा की निंदा करती है। सभी सही सोच वाले लोगों को इस तरह की बढ़ रही प्रवृति के खिलाफ एकजुटता से आगे आना होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।