बादल बोले, केजरीवाल का गुरु घर आना राजनीतिक स्टंट
आप नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब आकर सेवा करने के मामले पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह उनका राजनीतिक स्टंट है।
जेएनएन, रूपनगर । मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरिवंद केजरीवाल का 18 जुलाई को सेवा के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में आने का कार्यक्रम केवल राजनीतिक स्टंट है। यूथ मैनिफेस्टो पर श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर के साथ पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू लगाकर किए गए घोर पाप से आप को मुक्त नहीं किया जा सकता है।
बादल ने कहा कि इस घटना से केजरीवाल और उनकी पार्टी की मानसिकता पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि एक सच्चे श्रद्धालु के तौर पर हर कोई श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हो सकता है और सेवा कर सकता है, लेकिन केजरीवाल और उसके पार्टी के साथी यह सब कुछ राजनीति फायदे के लिए कर रहे हैं। बादल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।बादल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब जब सत्ता से बाहर हैं तो वो अब दरबार लगाने की बातें कर रहे हैं। दरबार तो राजा लगाया करते थे। अपनी सरकार में दरबार क्यों नहीं लगाए। दूसरी हमारी सरकार लंबे अरसे से संगत दर्शन कर रही है, जिससे आम जनता को फायदा हो रहा है।
ये भी पढ़ें : फूलका ने किया आम आदमी पार्टी की तरफ से किया पश्चाताप, धोये जूठे बर्तन