Move to Jagran APP

सऊदी अरब में फंसे 26 भारतीय वापस वतन लौटे, अभी चार और फंसे हैं

सऊदी अरब में एक कंपनी में फंसे 30 भारतीय युवकों में से 26 को मुक्‍त करा लिया गया है। अभी चार और भारतीय इस कंपनी में फंसे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 02:46 PM (IST)

जागरण संवाददाता, संगरूर। महीनों तक सऊदी अरब के शहर दमाम में एक कंपनी ने कोड़े मारकर मजदूरी करवाई। न कोई पैसा दिया, न ही वतन लौटने दिया। एक वीडियो क्लिप ने 30 भारतीयों में से 26 की वतन वापसी का रास्ता साफ कर दिया। वतन लौटे युवाओं में से 12 ने सांसद भगवंत मान के साथ अपनी व्यथा सुनाई।

सांसद भगवंत मान बोले, विदेश मंत्रालय की मदद से वापस लाए

उन्होंने बताया कि इन युवकों ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया से उन तक पहुंचाई। उसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय से आग्रह किया और कड़े प्रयास के बाद इन युवाओं को वापस लाने में सफल रहे। सांसद मान ने बताया कि पंजाब में ट्रैवल एजेंट मानव तस्करी करके नौजवानों को रोजगार के लालच में विदेश भेज रहे हैं, लेकिन वहां रोजगार के नाम पर इन नौजवानों से बदतर मजदूरी करवाई जाती है।

पढ़ें : ब्रिटेन ने कहा, नहीं देंगे शहीद ऊधम सिंह की रिवॉल्वर और डायरी

उन्होंने कहा कि नौजवानों को को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट का भी सुराग लगा लिया। मुंबई के एक ट्रैवल एजेंट का पता लगाया, जिसने इन 30 नौजवानों को पंजाब के विभिन्न जिलों से सऊदी अरब भेजा था। मान ने खुलासा किया कि अभी भी हर दिन उनके पास सऊदी अरब में फंसे 40-45 पंजाबियों की लिस्ट आती है। 400-500 नौजवान वहां फंसे हैं।


पढ़ें : अब एसवाइएल नहर के विरोध में उतरीं पंचायतें, किया प्रदर्शन

उन्हाेंने कहा कि कई युवाओं की मौत हो चुकी है जिनके शव वहीं पड़े हैं। हिम्मतपुरा इलाके के दो युवकों के शव डेढ़ वर्ष से वहां फंसे हैं, लेकिन पंजाब सरकार या केंद्र ने इनके परिवारों की मदद अभी तक नहीं की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।