मुझे है कोरोना वायरस, 40 लोगों को मिल चुका हूं..., गांव में लगे पोस्टर से सहमे लोग
संगरूर के गांव रामपुरा में अज्ञात व्यक्ति ने चिपकाया खुद को कोरोना पॉजिटिव होने के पोस्टर। लोगों में कोरोना फैलाने की धमकी दी।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 11:43 PM (IST)
जेएनएन, भवानीगढ़। यहां के नजदीकी गांव रामपुरा में शुक्रवार को उस समय डर व सहम का माहौल बन गया, जब गांव के कुछ लोगों ने एक घर की दीवार पर पोस्टर लगा देखा, जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि अल्लाह हु अकबर, उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण है। अब वह इस गांव के अन्य लोगों में भी वायरस फैलाकर बदला लेगा। सबको मार ही मरुंगा।
पोस्टर संबंधी गांव की पंचायत ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार पर लगा पोस्टर अपने कब्जे में ले लिया। लाल रंग की स्याही से लिखे पोस्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि वह अब तक 40 से अधिक व्यक्तियों को मिल चुका है। उसेे कोई नहीं ढूंढ सकता। वह सभी को मार कर ही मरेगा।
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। यह किसी व्यक्ति ने जानबूझकर माहौल को खराब करने के लिए साजिश के तहत पोस्टर लगाया है। यह गांव के लोगों में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश है। इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए व ऐसी हरकत करने वाले को बेनकाब करके पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
पुलिस ने कब्जे में लिया पोस्टर
थाना प्रमुख भवानीगढ़ रमनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने पोस्टर को सैनिटाइज करके अपने कब्जे में ले लिया है। मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: घर बैठे इलाज करवाना है तो करें e-sanjeevani app डाउनलोड, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श
यह भी पढ़ें: पंजाब में गेहूं से भरी मंडियां, मंडी बोर्ड ने कूपन की संख्या घटाई, लिफ्टिंग व बारदाने से बढ़़ी़ समस्या
यह भी पढ़ें: वन विभाग का कोल्ड ड्रिंक बढ़ाएगा इम्युनिटी पॉवर, आइएचबीएसटी से लिया हर्बल ड्रिंक का फार्मूला
यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल