Move to Jagran APP

कुरान शरीफ बेअदबी मामला: आप विधायक से संगरूर में होगी पूछताछ

मालेरकोटला में कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में फंसे दिल्ली के आप विधायक नरेश कुमार मामले में आप नेता डीजीपी से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2016 01:32 PM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़ (वेब डेस्क)। मालेरकोटला में कुरान शरीफ से बेअदबी मामले में आम आदमी पार्टी के महरौली (दिल्ली) से विधायक नरेश यादव को पुलिस ने 5 जुलाई को संगरूर में पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले पर अब राजनीति भी गरम हो गई है। मामले में सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल समेत पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोडा से मिले। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उनका यह भी कहना था कि पंजाब पुलिस जानबूझ कर गलत ढंग से आप के दिल्ली के विधायक नरेश यादव को इस मामले में फंसा रही है। संजय सिंह ने कहा कि नरेश यादव जांच में शामिल होने को तैयार हैं और यदि वह दोषी पाए गए तो आम आदमी पार्टी भी उसे सजा देगी।

डीजीपी अरोडा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की सही और निष्पक्ष ढंग से जांच करेगी और किसी भी निर्दोष को आरोपी नहीं बनाया जाएगा। इस मौके पर नरेश यादव, हिम्मत सिंह शेरगिल और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की बार कौंसिल के प्रधान रजत गौतम भी मौजूद थे।

पुलिस ने विधायक को 5 को पटियाला बुलाया

उधर, पुलिस ने यादव को पांच जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। डीआइजी बलकार सिंह सिद्धू के मुताबिक पुलिस की ओर जांच में शामिल होने के लिए नरेश यादव को संगरूर में जांच अधिकारी के सामने अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

पटियाला नहीं आते हैैं तो गिरफ्तारी प्रक्रिया होगी शुरू

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस आप विधायक को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली जा सकती है लेकिन रविवार देर शाम साफ हो गया कि आप विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा। अगर नरेश अपना पक्ष रखने नहीं आते हैं तो उसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपनी प्रक्रिया शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की होगी खून व मूत्र की औचक जांच

ये था मामला

24 जून की रात को एक जीप में सवार तीन लोगों ने मालेरकोटला में कुरान शरीफ के पन्ने फाड़कर फेंक दिए थे। इसके बाद देर रात को ङ्क्षहसा भड़क गई थी और कई गाडिय़ों को आग लगा दी गई थी। स्थानीय विधायक के घर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था। गौरतलब है कि शनिवार को मेडिकल करवाने दौरान मामले के मुख्य आरोपी विजय कुमार गर्ग ने खुलासा किया था कि आप के विधायक ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया और लालच दिया था।

बेअदबी के आरोपी विजय का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी पुलिस

कुरान शरीफ बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी विजय कुमार गर्ग का पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उसे पटियाला में रखा हुआ है। मामले की जांच के लिए आइजी परमराज ङ्क्षसह उमरानंगल ने संगरूर के एसएसपी को नोडल आफिसर नियुक्त कर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

विजय ने दो बार बदला बयान

उल्लेखनीय है कि विजय के दो बार बयान बदल देने के बाद पुलिस उलझन में है। पहले बयान में आरोपियों ने माना था कि दीनानगर व पठानकोट आतंकी हमलों का दबदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था। जबकि दूसरी बार मुख्य आरोपी विजय ने मीडिया से कहा कि इस घटना को अंजाम उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के कहने से दिया था। आइजी परमराज सिंह उमरानंगल ने कहा कि लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए लिए प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें : केजरीवाल के मंत्री का मोदी पर हमला, आप शीला को क्यों बचा रहे हैं?

बौखलाहट में आप को बदनाम करने का षड्यंत्र : केजरी

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक नरेश यादव पर लगे आरोपों के बारे में यहां कहा कि पुलिस एक जुलाई तक विश्व ङ्क्षहदू परिषद के कार्यकर्ता विजय गर्ग को दोषी मानती रही, लेकिन 2 जुलाई को सरकार ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव को इसमें घसीट लिया। बादल व भाजपा को पता था कि केजरीवाल का दौरा तीन जुलाई को है, इसलिए बौखलाहट में आकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया।

देखें वीडियो : डीजीपी ने नरेश यादव को दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

कांग्रेस ने भी की डीजीपी से मुलाकात

कुरान के पन्ने फाड़ने के मामले में कांग्र्रेस के विधायक व उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को घेरा हैं। उन्होंने इस संबंध में एक मांग पत्र डीजीपी सुरेश अरोड़ा को भी सौंपा।
आप पर सीधा प्रहार करते हुए वेरका ने कहा कि आप पंजाब में माहौल खराब करवाना चाहती हैं। आप कुरान के पन्ने फड़वाती है तो अकाली सरकार श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाती हैं। पार्टी उपाध्यक्ष वेरका ने कहा कि मलेरकोटला कांड में आप विधायक की संलिप्तता सीधे-सीधे दिखाई देती है, क्योंकि घटना का मुख्य आरोपी विजय कुमार आप विधायक नरेश कुमार यादव का गहरा दोस्त है। काल डिटेल बताती है कि 19 से 23 जून के बीच दोनों लोगों में कई बार बात हुई। 24 जून को जिस दिन घटना हुई। उस दिन विजय कुमार की फोन लोकेशन नरेश यादव के घर के आसपास हैं। आप नेता विदेशों में खालिस्तान समर्थकों से मिलते हैं और उनसे चंदा लेते हैं। पंजाब पुलिस को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए।
अपने मांग पत्र में वेरका ने राज्य के कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आप के नेताओं व पंजाब सरकार पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मांग की कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से की जानी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सके। वेरका ने बताया कि डीजीपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब क्राइम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।