पीएम मोदी 31 को अजमेर में सभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। वे यहां केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की यात्रा के संकेत मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गई।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Fri, 27 May 2016 03:28 AM (IST)
जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। वे यहां केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की यात्रा के संकेत मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गई। गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी अजमेर पहुंचे और सभा स्थल के साथ ही दरगाह एवं पुष्कर के कार्यक्रम को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि पीएम की यात्रा की जानकारी मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गई। इधर केन्द्र सरकार के दो साल के कार्यों को जनता को बताने के लिए मोदी सरकार के करीब 24 मंत्री राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाएंगे।मुख्तार अब्बास नकवी का 27 मई को जयपुर आने का कार्यक्रम है। इसी तरह से उदयपुर में नजपा हेपतुल्ला, श्रीपद नायक, अजमेर में रामविलास पासवान, गिरीराज सिंह, भरतपुर में कलराज मिश्र, मोहन भाई, अलवर में मेनका गांधी, महेश शर्मा, जोधपुर में रविशंकर प्रसाद, सुदर्शन भगत, बीकानेर में विरेन्द्र सिंह, रमेश पोखरियाल, श्रीगंगानगर में स्मृति ईरानी, राधाकृष्णन पी. सिंह, भीलवाड़ा में संतोष गंगवार, भगत सिंह कोश्यारी, सीकर में राज्यवर्धन सिंह, जुएल ओराम, पाली में राजीव प्रताप रूडी, विष्णु साही, कोटा में पीयूष गोयल, रमाशंकर कठेरिया का आने का कार्यक्रम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।