Move to Jagran APP

आर्थिक आधार पर आरक्षण हो: भागवत

आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि आरक्षण समाज के कमजोर वर्ग को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए 10 वर्ष के लिए लागू किया गया था। राजनेताओं ने इस पर राजनीति की। संघ का विशेष जोर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने का है।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2015 03:11 AM (IST)
Hero Image
जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने रविवार को जोधपुर के प्रताप नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रबोधन वर्ग के तहत विभिन्न दायित्वमान कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश हित में समाज को साथ लेकर बढऩे का आव्हान किया।

आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि आरक्षण समाज के कमजोर वर्ग को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए 10 वर्ष के लिए लागू किया गया था। राजनेताओं ने इस पर राजनीति की और आरक्षण बढ़ता गया। संघ का विशेष जोर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने का है।

हालांकि उन्होंने कहा कि हम समाज में वंचित वर्ग को आरक्षण दिए जाने का विरोध नहीं करते। इस दौरान भागवत ने विभिन्न शाखाओं के मुख्य शिक्षकों और कार्यवाहक शिक्षकों से उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। संघ के एकत्रीकरण में उन्होंने स्वयंसेवकों से सामाजिक समरसता के साथ ही संघ के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा।

उल्लेखनीय है कि भागवत एक सप्ताह तक राजस्थान दौरे पर रहे, जयपुर और जोधपुर दौरे के बाद रविवार को वे मुंबई रवाना हो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।