अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भरतपुर से अयोध्या भेजा जा रहा सैंडस्टोन
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में राज जन्मभूमि न्यास ने राम भक्तों से राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर दान देने की अपील की थी।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 07 Jul 2017 10:21 AM (IST)
जयपुर, [जागरण संवाददाता]। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर से सैंडस्टोन पहुंचाया जा रहा है। हाल ही में सैंडस्टोन के 18 ब्लॉक भरतपुर से अयोध्या भेजे गए है। मंदिर के प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार यहां 1.75 लाख क्यूबिक फीट पत्थर का उपयोग होना है।
भरतपुर से सैंडस्टोन भेजने वाले व्यापारियों का कहना है कि उत्तरप्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए राजस्थान से अयोध्या भेजे जाने वाले सैंडस्टोन पर रोक लगा दी थी। लेकिन पिछले माह से एक बार फिर भरतपुर से सैंडस्टोन अयोध्या भेजने का सिलसिला शुरू हुआ है। इससे पहले वर्ष 2015 में भी राजस्थान से अयोध्या सैंडस्टोन भेजा गया था।व्यापारियों का कहना है कि यहां से भेजा जा रहा सैंडस्टोन फिलहाल राम सेवक पुरम में रखवाया जा रहा है। धार्मिक मामला जुड़ा होने के कारण भरतपुर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक इस बारे में अधिकारिक रूप से बोलने को तो तैयार नहीं हुए,लेकिन व्यक्तिगत बातचीत में माना कि भरतपुर से पिछले माह अयोध्या सैंडस्टोन भेजा गया था और आगे भी भेजा जाता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में राज जन्मभूमि न्यास ने राम भक्तों से राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर दान देने की अपील की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।