कूल रहकर करें डिस्कस
मुझे लगता है कि अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात से एग्री नहीं भी करते हैं तो भी आपको उस समय कूल ही रहना चाहिए। बाद में बेशक आप उस बात पर तरीके से पूरा डिस्कस करें। उनकी सुनें, अपनी कहें। निगेटिव नहीं बनें। प्यार से बैठकर बात करेंगे तो रिजल्ट अच्छा ही निकलेगा। इस एटीट्यूड से आपको जिंदगी में कोई नुकसान
मुझे लगता है कि अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात से एग्री नहीं भी करते हैं तो भी आपको उस समय कूल ही रहना चाहिए। बाद में बेशक आप उस बात पर तरीके से पूरा डिस्कस करें। उनकी सुनें, अपनी कहें। निगेटिव नहीं बनें। प्यार से बैठकर बात करेंगे तो रिजल्ट अच्छा ही निकलेगा। इस एटीट्यूड से आपको जिंदगी में कोई नुकसान नहीं होगा। वैसे होता यह है कि पहले तो हम सीधे-सीधे ना कह देते हैं, लेकिन बाद में रियलाइज करते हैं कि हमारे पति सही ही कह रहे थे। पति को भी लगता कि पत्नी सही तो कह रही थी। वह फिर से बात शुरू करते हैं और ठीक ढंग से बात करने पर समस्या का हल निकल आता है। झगड़े हर घर में होते हैं, लेकिन उन्हें इश्यू नहीं बनाना चाहिए। मैं घर जाती हूं तो अपने स्टारडम को डोरस्टेप पर ही छोड़ देती हूं। घर में पत्नी होती हूं, मां होती हूं। ननद, देवर हैं मेरे। कई जिम्मेदारियां हैं, लेकिन उन्हें कूल रहकर ही पूरा करती हूं।
नीलू बाघेला, टीवी आर्टिस्ट