क्या आप भी इस असमंजस में फसे हैं एयर फ्रायर में निवेश करना सही है या नहीं? यहां इनके लाभ के माध्यम से इनकी जरूरत है या नहीं, इसका पता लगा सकते हैं। साथ ही फिलिप्स, फेबर और प्रेसटीज जैसे नामी ब्रांड्स के विकल्प भी दिए गए हैं। Air Fryer को ऑल इन वन कहा जा सकता है क्योंकि ये खाने को रीहीटर, हीहाइड्रेट, रोस्ट, ग्रिल, फ्राई, बैक और टोस्ट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें खाना बनाने के लिए प्री सेट कुकिंग मोड्स/मेनू मिलते हैं जिनके प्रयोग से अनुकूल समय और तापमान उपकरण खुद सेट कर देता है। वहीं, इन्हें इस्तेमाल करना आसान है क्योंकि इनमे LED डिस्प्ले के साथ टच कंट्रोल पैनल मिलता है। चलिए हाउस ऑफ अप्लायंसेस के माध्यम से इनके फायदों और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
क्या एयर फ्रायर लेना सही है? फायदों के माध्यम से समझें।
यह तो हम सभी जानते हैं कि एयर फ्रायर की मदद से स्वादिष्ट पकवान भी कम तेल में बनाए जा सकते हैं, जैसे कि इनमें आलू टिक्की, फ्रेंच फ्राइज, चिकन और फिश जैसी तेल में फ्राई होने वाली चीजें भी कम तेल में आसानी से बन सकती हैं। लेकिन क्या आपको इसके अन्य फायदों के बारे में पता है? जानें यहां
- सबसे पहले तो यह बहुउद्देशिय होते हैं जिनमें फ्राई, रोस्ट, बैक, रीहीट, ग्रिल और रीहीट करने के काम आ सकता है। जिन पकोड़ों को तेल में तलने के लिए लंबे समय तक कढ़ाई के सामने खड़ा होना पड़ता है, उन्हें Air फ्रायर में बिना महनत, कम तेल और कम समय में तैयार किया जा सकता है।
- जैसे कि खाने की चीजें जब फ्राई या रोस्ट की जाती है तो उसके पोषण तत्व नष्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में एयर Fryer पोषक तत्वों को ज्यादा नष्ट नहीं होने देता है।
- इनके साथ आ रहे पैन को नॉन स्टिक कोटिंग के साथ तैयार किया जाता है जिसकी वजह से खाना चिपकता नहीं और इन्हें बाद से साफ करना भी आसान रहता है।
- यह रेपिड एयर और हॉट एयर सर्क्यूलेशन जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से यह 360 डिग्री दिशा में गर्माहट फैला देता है जिससे खाना अच्छे से पक जाता है। साथ ही ज्यादा तेल का इस्तेमाल करने की आवश्यकता भी नहीं होती है।