Move to Jagran APP

श्री हरिमंदिर साहिब में उलझे सिख संगठन

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 30वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सुबह श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में अलगाववादी नेता सिमरनजीत सिंह मान व विभिन्न सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं और एसजीपीसी टास्क फोर्स के बीच तलवारें चलीं और एक-दूसरे पर लाठियां भांजी गई। टकराव में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें आठ सदस्य टास्क फोर्स के थे। गंभीर हाल

By Edited By: Updated: Sat, 07 Jun 2014 11:40 AM (IST)
Hero Image

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लूस्टार की 30वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सुबह श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में अलगाववादी नेता सिमरनजीत सिंह मान व विभिन्न सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं और एसजीपीसी टास्क फोर्स के बीच तलवारें चलीं और एक-दूसरे पर लाठियां भांजी गई। टकराव में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें आठ सदस्य टास्क फोर्स के थे। गंभीर हालत में एक व्यक्ति को श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

श्री अकाल तख्त साहिब के पवित्र मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी (के समक्ष) में अलगाववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए। टास्क फोर्स द्वारा रोकने पर दोनों के बीच तलवारें चली। टास्क फोर्स व अलगाववादी संगठनों के कार्यकर्ता लगभग दो घंटे तक अकाल तख्त साहिब परिसर के सामने एक-दूसरे के सामने नंगी तलवारें लिए खडे़ रहे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के समझाने पर वह हटे। हिंसक झड़प के दौरान एसजीपीसी ने मीडिया को भी बाहर निकाल दिया। बता दें, ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ पर यहां हर साल इस तरह की झड़पें होती रही हैं।

उधर, शुक्रवार को सिख संगठनों ने अमृतसर बंद का ऐलान भी किया। इसके मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य के अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है। बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।