Move to Jagran APP

रेलवे ने चलाई छह जोड़ी कांवड़ स्पेशल ट्रेन

कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दिल्ली, बरेली व ऋषिकेश तक छह जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाई हैं। इनमें से अधिकतर गाड़ियां मेले की समाप्ति तक चलेंगी। इससे रूटीन में चलने वाली गाड़ियों में भीड़ से राहत मिलेगी। कांवड़ मेला शुरू होते ही ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में कांवड़िय

By Edited By: Published: Mon, 14 Jul 2014 07:36 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jul 2014 09:16 PM (IST)

हरिद्वार, जागरण संवाददाता। कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दिल्ली, बरेली व ऋषिकेश तक छह जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाई हैं। इनमें से अधिकतर गाड़ियां मेले की समाप्ति तक चलेंगी। इससे रूटीन में चलने वाली गाड़ियों में भीड़ से राहत मिलेगी।

कांवड़ मेला शुरू होते ही ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में कांवड़िये धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। शिवभक्तों की सुविधा के रेलवे ने दिल्ली, बरेली और ऋषिकेश तक छह जोड़ी ट्रेनें चलाई हैं। इनमें दो डीएमयू भी शामिल है। गाड़ी संख्या 74023 दिल्ली-हरिद्वार (डीएमयू)13 से 23 जुलाई तक चलेगी। शाम सात बजे दिल्ली से चलकर यह ट्रेन देर रात 1.55 पर हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 74022 हरिद्वार-दिल्ली 14 से 24 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन हरिद्वार से देर रात 2.10 पर चलकर सुबह नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04314 बरेली-हरिद्वार 16, 17 और 23 जुलाई तक चलेगी। बरेली से यह ट्रेन सुबह 7.05 पर चलकर दोपहर 1.10 पर हरिद्वार पहुंचेगी। इसी दिन 04313 नंबर की ट्रेन शाम 4.55 बजे चलकर देर रात सवा 12 बजे बरेली पहुंचेगी। 04609 ऋषिकेश-हरिद्वार भी 13 से 23 जुलाई तक चलेगी। ऋषिकेश से ट्रेन सुबह 9.25 पर चलकर 10.20 पर हरिद्वार पहुंचेगी। इसी दिन 04610 नंबर की ट्रेन सुबह पौने बारह बजे ऋषिकेश जाएगी। ट्रेन के ऋषिकेश पहुंचने का समय दोपहर 12.50 निर्धारित है। गाड़ी संख्या 04059 दिल्ली-हरिद्वार 13 से 23 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 8.20 पर चलकर अगले दिन सुबह पांच बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि 04060 हरिद्वार-दिल्ली 14 से 24 जुलाई तक चलेगी। ट्रेन हरिद्वार से सुबह पौने सात बजे चलकर दोपहर 2.50 पर दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04369 बरेली-हरिद्वार 13 और 20 जुलाई को चलेगी। बरेली से ट्रेन रात साढ़े आठ बजे चलकर देर रात पौने एक बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि 04370 हरिद्वार-बरेली 14 और 21 जुलाई को चलेगी। हरिद्वार से ट्रेन सुबह चार बजे चलकर इसी दिन पौने दस बजे बरेली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 74002 हरिद्वार-दिल्ली 14 से 24 जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार से ट्रेन देर रात डेढ़ बजे चलकर सुबह 8.50 पर दिल्ली पहुंचेगी।

पढ़े: सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ में उमड़े श्रद्धालु

तस्वीरों में देखें: सावन का पहला सोमवार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.