Move to Jagran APP

केदारनाथ में कब से होगी पूजा, पता नहीं

केदारनाथ में शीघ्र भोले बाबा की पूजा शुरू हो, इसको लेकर प्रदेश सरकार ज्यादा चिंतित नहीं दिख रही है। मंदिर समिति की 25 सदस्यीय टीम पिछले दो सप्ताह से गुप्तकाशी में डेरा जमाए हुए है, लेकिन उसके तमाम निवेदन के बाद भी केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम नहीं किया जा सका है। केदारनाथ में पूजा श

By Edited By: Updated: Sat, 06 Jul 2013 11:52 AM (IST)
Hero Image

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में शीघ्र भोले बाबा की पूजा शुरू हो, इसको लेकर प्रदेश सरकार ज्यादा चिंतित नहीं दिख रही है। मंदिर समिति की 25 सदस्यीय टीम पिछले दो सप्ताह से गुप्तकाशी में डेरा जमाए हुए है, लेकिन उसके तमाम निवेदन के बाद भी केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम नहीं किया जा सका है।

केदारनाथ में पूजा शुरू होने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। मंदिर समिति की मानें तो केदारनाथ पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते वह पिछले दो सप्ताह से गुप्तकाशी में हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रही है। हालांकि इस बीच पुलिस, डॉक्टरों की टीम व अन्य बचाव टीमें केदारनाथ पहुंच गई है, लेकिन समिति की टीम गुप्तकाशी में ही है। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी दो बार जिले के डीएम को पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जबाव नहीं मिल पाया है। हालांकि मंदिर समिति अब खुद ही हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर केदारनाथ जाने की कवायद में जुट गई है।

फिलहाल केदारनाथ मंदिर के सभी दरवाजे खुले हैं। मंदिर में कई बहुमूल्य मूर्तियां व अन्य सामान हैं, ऐसे में समिति ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। समिति का कहना है कि कर्मचारियों का केदारनाथ में रहना जरूरी है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी दिलीप जावलकर का कहना है कि मंदिर समिति की ओर से पत्र आया था, लेकिन इसमें केदारनाथ जाने की बात कही गई थी, हेलीकॉप्टर की नहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर