जय देव जय देव जय मंगलमूर्ति ..शहर में गणेशोत्सव की तैयारी
अगले दो हफ्ते तक शहर मराठी संस्कृति के रंग में रंगा नजर आएगा। गणेशोत्सव पूजा कार्यक्रमों के पंडालों में पूजा अर्चना के अलावा हर शाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों देश के कई हिस्सों से कलाकार आते हैं। महाराष्ट्र के अलावा गणपति की पूजा मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ औ
जागरण संवाददाता, गुड़गांव। अगले दो हफ्ते तक शहर मराठी संस्कृति के रंग में रंगा नजर आएगा। गणेशोत्सव पूजा कार्यक्रमों के पंडालों में पूजा अर्चना के अलावा हर शाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों देश के कई हिस्सों से कलाकार आते हैं। महाराष्ट्र के अलावा गणपति की पूजा मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ और बिहार के भी कुछ हिस्सों में भी इस मौके पर होती है। छत्तीस गढ़ और मध्य प्रदेश की समितियां भी मूर्ति स्थापना और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। मराठियों के शहर में सबसे पुराने संगठन सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति की ओर इस बार 22 वां गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुंबई, नागपुर आदि से कलाकार आते हैं। पूणे से गणपति की मूर्ति बनकर आई है। मुंबई से गणपति बप्पा को सजाने का सामान आया है। डीएलएफ फेज टू का सामुदायिक भवन दो सितंबर तक महाराष्ट्र दिखेगा। मराठियों के संगठन सह्याद्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर सेक्टर चार की वैश्य धर्मशाला में गणेशोत्सव कार्यक्रम होंगे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े लोगों के संगठन नर्मदा गणेश उत्सव समिति द्वारा सेक्टर चार के कृष्ण मंदिर में आयोजन किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में एक तरफ समृद्ध मराठी नाटय परंपरा के नाटक और लोक नृत्य लावनी आदि देखने को मिलेगी, वहीं बच्चों और स्थानीय कलाकारों के शो भी दिखेंगे। पंडालों के आस-पास मराठी व्यंजनों का लुत्फ भी लोग ले सकेंगे।
डीएलएफ फेज टू सामुदायिक भवन में सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के कार्यक्रम