Move to Jagran APP

अब तक 1,33,264 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है

अमरनाथ यात्रा मे जिन श्रद्धालुओ को पंजीकरण अगले कुछ दिनो का है, वह पहले माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2016 01:27 PM (IST)
Hero Image

जम्मू । राज्यपाल एनएन वोहरा ने अमरनाथ यात्रा से संबंधित कई मुद्दो की सोमवार को समीक्षा की। इसमे मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल को बताया कि हालात बिगड़ने के बाद कश्मीर मे फंसे 23 हजार श्रद्धालु व पर्यटको को 1750 वाहनो मे जम्मू भेज दिया गया है।

यही नही हवाई मार्ग से जम्मू व अन्य स्थानो पर जाने वालो की भी जरूरी सहायता की जा रही है। इसके अलावा यात्रा के दोनो आधार शिविरो व पूरे मार्ग पर यात्रियो की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। राज्यपाल ने कहा कि हजारो श्रद्धालु बाहरी राज्यो से आ रहे है। उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए और अधिक कदम उठाए जाएं। राज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि वे सभी विभागो को आपस मे तालमेल बनाए रखने के लिए कहे। उन्होने मुख्य सचिव से कहा कि वह इस बात की समीक्षा करे कि यात्रा के स्थानो पर जरूरी सामान व मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है या नही। मुख्य सचिव ने राज्यपाल को बताया कि केद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमान कंपनियो को निर्देश दिए है कि बीते तीन दिनो मे जो भी नागरिक श्रीनगर से वापस नही जा सके है, उनकी टिकट फिर से बुक करने पर कोई भी शुल्क नही लिया जाए।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव से कहा कि वह रेलवे के नार्दर्न मैनेजर से भी बाते करे, ताकि यात्रियो के लिए अगर कोई विशेष ट्रेन करनी पडे़ या फिर अतिरिक्त कोच लगाने पडे़ं तो लगाएं। ताकि किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी न हो। बैठक मे बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ ने राज्यपाल को बताया कि बीते तीन दिनो मे तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए है। उनके लिए पुख्ता प्रबंध किए है। 5,906 श्रद्धालुओ ने सोमवार को दर्शन किए। अब तक 1,33,264 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है। राज्यपाल ने कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी सुरक्षित स्थान के बाहर न ठहरे। उन्होने सीईओ को अधिकारियो व पुलिस के साथ पूरा तालमेल बनाए रखने को कहा, ताकि अधिकांश यात्री दर्शनो के लिए आ सके।

रात के अंधेरे मे निकले बालटाल से श्रद्धालु

बाबा अमरनाथ की यात्रा करने के बाद देश भर से सैकडो श्रद्धालु लौट गए है लेकिन इन अनुभव से उनमे खौफ भी रहा। हालांकि कई यात्री एक साथ होने के कारण उन्हे अधिक परेशान नही होना पडा। बालटाल से रविवार रात को दस बजे चले त्रिपुरा निवासी सिकारा रेड्डी अपने दो अन्य दोस्तो के साथ चले। दो दिन तक बालटाल मे रहने और मंगलवार को ट्रेन होने के कारण वे पहले से ही चिंतित थे। उनका कहना था कि उस समय वहां पर जाम की स्थिति थी। रात को गाडियां रेग रही थी। करीब दो घंटे तक चलने के बाद उनकी गाडियो को रोक दिया गया। सोमवार तडके फिर से वह चले। इस दौरान एक जगह पर किसी ने उनकी बस पर पत्थर फेके लेकिन कोई भी घायल नही हुआ। हालांकि गाडियो का काफिला था, फिर भी डर लग रहा था। टनल पार करने के बाद सभी कहने लगे कि अब कोई डर नही है। फिर जान मे जान आई। वही उन्ही के साथ आए रविंद्रा कुमार ने बताया कि बाबा बर्फानी के दर्शनो के बाद दो दिनो तक बालटाल मे ठहरने का अनुभव अच्छा था लेकिन चिंता थी कि किस तरह से सुरक्षित घर पहंुचेगे। अब जम्मू मे आ गए है तो सब ठीक लग रहा है। उन्होने बताया कि उनकी मंगलवार रात को एस बजे की ट्रेन है और उसी से वापस जाएंगे।

इसी तरह पंजाब से आए खन्ना परिवार के अनुभव अच्छे थे। उनका कहना था कि वह पहलगाम के रास्ते से दर्शनो के लिए गए थे और बालटाल से वापस पहंुचे। कुछ समय ही उन्हे आधार शिविर मे गुजारना पडा। रास्ते मे जगह-जगह पत्थर पडे थे। उसे देखकर यह लग रहा था कि कुछ भी हो सकता है। रास्ते मे कुछ गाडियो पर पत्थर भी फेके गए थे। मगर उन्हे कुछ भी नही हुआ।

इसी तरह आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी मे स्थित भोले बाबा के दर्शन के लिए पिछले दो दिन मे करीब 40 हजार दर्शन के लिए पहुंचे है। इस कारण शिवखोड़ी मे रौनक और बढ़ गई है और बाबा के जयकारो से माहौल शिवमय हो गया है। श्रद्धालु भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने के लिए रनसू से गुफा तक बम भोले के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़ रहे है। दो जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा आरंभ करने वाले श्रद्धालु कश्मीर मे हालात ठीक नही होने के कारण बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए अभी रवाना नही होना चाहते है। जब तक हालात सामान्य नही होते तब तक श्रद्धालु राज्य के अन्य धार्मिक तीर्थ स्थानो के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। पिछले दस दिन से भक्तो की संख्या मे काफी बढ़ोतरी हुई है। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के वाइस चेयरमैन व डीसी रियासी रविंद्र कुमार ने बताया कि बाबा अमरनाथ यात्रा के प्रभावित होने के कारण जम्मू से ज्यादातर श्रद्धालु शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। अमरनाथ यात्रा मे जिन श्रद्धालुओ को पंजीकरण अगले कुछ दिनो का है, वह पहले माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है।

इससे पहले रोजाना पांच से छह हजार के करीब श्रद्धालु शिवखोड़ी पहुंच रहे थे, लेकिन अमरनाथ यात्रा आरंभ व पिछले दो दिन से यात्रा बंद होने के कारण श्रद्धालुओ की संख्या बढ़कर पंद्रह से बीस हजार के करीब पहुंच गई है। श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ने से प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए है। दर्शन को लेकर श्रद्धालु लंबी कतारो मे भोले बाबा की एक झलक पाने को काफी बेचैन थे।