रेटिना डिसप्ले के साथ एप्पल आईपैड मिनी
आज से 399 डॉलर की कीमत पर अमेरिकी बाजार में रेटिना डिसप्ले के साथ एप्पल आईपैड मिनी बिक्री को तैयार है।
By Edited By: Updated: Wed, 13 Nov 2013 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली। आज से 399 डॉलर की कीमत पर अमेरिकी बाजार में रेटिना डिसप्ले के साथ एप्पल आईपैड मिनी बिक्री को तैयार है।
एप्पल ने सबसे पतले और हल्के वर्जन का टैबलेट तैयार किया है। इसे आईपैड एयर के नाम से 23 अक्टूबर को बाजार में उतारा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह आईपैड मिनी का अपग्रेट किया हुआ वर्जन है। आईपैड मिनी में ए 7 चिप के साथ बेहतर रिज्योलूशन वाला स्क्रीन भी है। यह टैबलेट दो रंगों- सिल्वर व स्पेस ग्रे में उपलब्ध है। यह आईपैड मिनी एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है तथा यह अमेरिकी ग्राहकों के लिए 399 डॉलर में उपलब्ध है। पुराना आईपैड मिनी 299 डॉलर की कीमत पर बिकना शुरु हुआ था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर