Move to Jagran APP

फेक नहीं हैं 2017 की ये 5 फ्री रिचार्ज एप्स, मिलता है फ्री टॉकटाइम

इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ फ्री रिचार्ज एप्स की जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप फ्री टॉकटाइम प्राप्त कर सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 28 Aug 2017 02:38 PM (IST)
Hero Image
फेक नहीं हैं 2017 की ये 5 फ्री रिचार्ज एप्स, मिलता है फ्री टॉकटाइम

नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर को कोई न कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं। कंपनियां अपने यूजर को लुभाने के लिए टॉकटाइम ऑफर और डाटा की सुविधा दे रही हैं। लेकिन इसके लिए आपको फोन में रिचार्ज कराना जरुरी है। ऐसे में क्या हो अगर आपको फ्री में रिचार्ज मिल जाएं? जी हां, ऑनलाइन ऐसे कई एप्स मौजूद हैं जो आपको कुछ आसान टास्क के बदले फ्री रिचार्ज उपलब्ध कराती हैं। इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.True Balance:

ट्रू बैलेंस लोकप्रिय फ्री रिचार्ज एप ही नहीं बल्कि मोबाइल बैलेंस चेकर एप भी है। इसके जरिए आप मोबाइल बैलेंस, डाटा बैलेंस, ऑफर्स, कैशबैक ऑफर्स आदि कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Image result for True Balance:

इसमें एक रेफरल प्रोग्राम दिया गया है। इसमें आपको और आपके फ्रेंड को 10 रुपये मिलेंगे। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि आपके दोस्त को आपकी ओर से भेजे गए रेफरल लिंक का इस्तेमाल कर साइनअप करना होगा।

2. Slide

स्लाइड में यूजर्स को फ्री रिचार्ज के लिए कुछ आसान टास्क करने होते हैं, जैसे कि फोन को अनलॉक करना, एप्स को डाउनलोड करना आदि।

दरअसल, स्लाइड एक मनी मेकिंग एप है। इसके लिए आपको स्लाइड पर साइनअप करने की आवश्यकता होगी। जब आप एक बार स्लाइड पर साइनअप कर लेंगे तो आपको पैसे कमाने के लिए लॉक स्क्रीन को एक्टिवेट करना होगा।

इस एप के रेफरल लिंक को शेयर कर के आप और आपका दोस्त 5 रुपये जीत सकते हैं।

3.mCent Browser

इसके माध्यम से आप वेब सर्फ करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने नियमित ब्राउजर के बदले mCent ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। जितनी बार आप वेब सर्फ करेंगे, उतनी बार फ्री रिचार्ज कमाने का मौका मिलेगा। इसमें वेब सर्फ के दौरान आपको कुछ प्वाइंट्स मिलते हैं। 1000 प्वाइंट्स पहुंचने के बाद आप उसे रिचार्ज के रुप में रिडीम कर सकते हैं।

Image result for mCent Browser

4. Earn Talktime

यह एप यूजर को कुछ आसान टास्क करने के बदले फ्री टॉकटाइम देती है। कुछ एप्स डाउनलोड करके या दिए गए सर्वे को पूरा कर यूजर टॉकटाइम जीत सकते हैं। इसके साथ ही आप वीडियो देख कर, गेम्स खेल कर और न्यूज पढ़ कर भी टॉकटाइम कमा सकते हैं।

यूजर इस एप का रेफरल लिंक अपने दोस्तों में शेयर कर 160 रुपये तक का टॉकटाइम प्राप्त कर सकते हैं।

Image result for Earn Talktime

5. Flikk

फ्लिक एप से फ्री टॉकटाइम पाने के लिए यूजर को अपने फोन में इसे इंस्टॉल करना होगा और हर 15 दिन में लॉक स्क्रीन को एक्टिवेट करते रहना होगा। इसे करने के बाद आपको 10 रुपये मिलेंगे। इस एप के भी रेफरल लिंक को शेयर कर के आप और आपका दोस्त 10 रुपये कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

एंड्रायड और iOS पर इस तरह करें मैसेज शेड्यूल, ये एप्स करेंगी मदद

इन 5 एप्स की मदद से आज घर बैठें देखें सूर्य ग्रहण

सरकार ने भीम एप पर कैशबैक स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाई