Move to Jagran APP

स्मार्टफोन के कैमरे से आप भी कर सकते हैं ये 5 खास काम

आप अपने स्मार्टफोन के इन खासियतों को जानकर हैरान हो जाएंगे।

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 05 Jun 2017 05:01 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन के कैमरे से आप भी कर सकते हैं ये 5 खास काम
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन आजकल सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन के जरिये आप घर बैठे अपने सारे काम कर सकते हैं। लेकिन फोन में कुछ ऐसे फीचर मौजूद होते हैं जिनका प्रयोग हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। लेकिन कई यूजर्स को यह मालूम नहीं होता है कि स्मार्टफोन के उन फीचर्स के जरिये हम और क्या-क्या खास कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन के कैमरा से और क्या काम कर सकते हैं?

टेक्स्ट को करें ट्रांसलेट

आप अपने कैमरे के जरिये किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से गूगल ट्रांसलेटर को डाउनलोड करें। अब इस एप की मदद से आप किसी भी लिखे टेक्स्ट को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं। अगर आपको कोई शब्द का अर्थ समझ नही आ रहा हैं तो आप स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल कर आसानी से उस शब्द का अर्थ जान सकते हैं।

बार कोड को करे स्कैन

5 Best uses of Smartphones camera

आप अपने स्मार्टफोन के कैमरा फीचर के जरिये बारकोड और QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। आपको अगर किसी प्रोडक्ट की जानकरी चाहिए जैसे कि वह प्रोडक्ट कब बना है, उसकी मैन्यूफैक्चरिंग डेट कब की है, एक्सापायरी डेट क्या है, किस कंपनी ने बनाया है, इन सभी की जानकारी आप उस प्रोडक्ट में दिए बार कोड को स्कैन कर जान सकते है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से QR कोड या बार कोड स्कैनर डाउनलोड करना होगा।

कैमरा से करें स्कैन

आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से अपने जरुरी डॉक्युमेंट को स्कैन कर सकते हैं। कभी-कभी होता है कि आपको किसी दूसरे व्यक्ति को कोई जरुरी कागजात भेजने है और आपके आस-पास साइबर कैफे नहीं खुला हैं। तो उस वक्त आप अपने इस प्रॉब्लम को खुद ही सुलझा सकते है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरा का यूज करना होगा। आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से अपने डॉक्युमेंट को स्कैन कर सामने वाले को भेज सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से स्कैनर एप को डाउनलोड करना होगा।

तारों और ग्रहों की लोकेशन जानें

अगर आपको एस्ट्रोनॉमी में जिज्ञासा है तो आप अपने स्मार्टफोन से ग्रहों और तारों के बारे में भी पूरी जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से SkyView एप को डाउनलोड करना होगा। जिसमें आप बिना टेलिस्कोप के ही अपने मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल कर रात को तारे देख सकते हैं या किसी ग्रह का पता लगा सकते हैं।

पहचान में करेगा मदद

यूजर अपने स्मार्टफोन के कैमरे के जरिये रखे किसी भी चीज की पहचान कर सकते हैं। जैसे कि आप अपने आस-पास रखे किसी चीज को नहीं पहचान पा रहें हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे को उस चीज के ऊपर रखने से कैमरा उस प्रोडक्ट की पहचान करा देगा।

यह भी पढ़ें:

अब पेटीएम के जरिये और भी आसान होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

Google दे रहा है यूजर को शानदार म्यूजिकल ऑफर, 4 महीने तक फ्री में सुन सकेंगे बेहतरीन गानें