इन 5 बेस्ट वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स के जरिए बच्चों को ले जाएं अपने बचपन में
हम आपको 5 वीडियो गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करना आजकल बेहद आसान हो गया है। आजकल छोटे बच्चे भी फोन को आसानी से ऑपरेट कर लेते हैं। फोन को अनलॉक करना या यूट्यब देखना उनके बायें हाथ का खेल है। यह निश्चित रूप से टेक्नोलॉजी में वृद्धि को दर्शाता है और इसके साथ आसान अनुभव भी दिखाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि आजकल बच्चे फोन को आसानी से चला लेते हैं, ऐसे में हम आपको 5 वीडियो गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है। इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह लिस्ट हमने गूगल प्ले स्टोर पर बच्चों के लिए मौजूद एप्स को ध्यान में रखकर बनाई हैं।
Cartoon Network:अब कार्टून नेटवर्क किसे पसंद नहीं होता है? कार्टून नेटवर्क का ऑफिशियल एप लॉन्च कर दिया गया है। यहां बच्चे फ्री में कार्टून एपिसोड्स देख सकते हैं। इसमें एडवेंचर टाइम, अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ गेम, क्लैरेंस जैसे कार्टून्स उपलब्ध हैं।
Play Kids:
इस एप में कार्टून्स और गेम्स दिए गए हैं। इसमें एजुकेशनल कार्टून्स, म्यूजिक वीडियोज, फ्री एजुकेशनल गेम्स, मिनी गेम्स जैसी सीरीज उपलब्ध हैं। यह एप kidSAFE सील प्रोग्राम द्वारा सर्टिफाइड हैं।
Youtube Kids:
इसे खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है। इस एप में वीडियोज, चैनल्स और प्लेलिस्ट दी गई है। यहां बच्चे थॉम्स एंड फ्रेंड्स, ड्रीमवर्क्सटीवी और टॉकिंग टॉम देख सकते हैं। इस एप का इंटरफेस काफी आसान है जिसे बच्चे भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Noggin:
इस एप में कई तरह के कार्टून शोज दिए गए हैं जिसमें ब्लू क्लूज शामिल हैं। यह एप एड फ्री और एजुकेशनल भी है।
PBS Kids:
इस एप में फ्री वीडियोज, PBS KIDS सीरीज समेत कई कार्टून्स दिए गए हैं। इस एप के जरिए बच्चे PBS चैनल को देख सकते हैं। इस एप को 3जी नेटवर्क पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
डिजिटल इंडिया के लिए सरकारी एप के निर्यात की तैयारी
Instagram अपने यूजर्स के लिए लाया नया अपडेट, अब बिना एप के भी कर पाएंगे फोटो अपलोड