व्हाट्सएप के इन हिडेन फीचर्स की नहीं होगी आपको जानकारी
व्हाट्सएप के कुछ हिडेन यूजफुल फीचर्स जिनका आप नहीं करते हैं इस्तेमाल
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप में शुमार व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए अक्सर नए फीचर्स जारी करता रहता है। अगर लोकप्रियता की बात की जाए तो व्हाट्सएप भारत में अब तक का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एंड्रॉयड एप है। लेकिन सामान्य फीचर्स के अलावा व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
चैट को Unread कर मार्क कर सकते हैं
अगर आप व्यस्त है और व्हाट्सएप में आने वाले किसी जरुरी मैसेज को नहीं मिस करना चाहते हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर चैट को कुछ देर के लिए प्रेस करें > मेन्यू को ओपन करें > Mark as Unread कर दें। वहीं, iOS यूजर चैट में जाएं > दायीं से बायीं ओर स्वाइप करें > Mark as Unread को चुनें।
जरुरी मैसेज को करें बुकमार्क
अगर आपके दोस्त ने कोई फोटो, लिंक या किसी का फोन नंबर आपको भेजा है और आप उसे सेव रखना चाहते है तो एप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये आप किसी खास मैसेज को Star (*) से सेव रख सकते हैं। इसके लिए आपको उस मैसेज को लंबे समय तक प्रेस करना होगा जिसके बाद चैट के ऊपर आपको स्टार का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सिलेक्ट कर आप उस मैसेज को सेव रख सकते है।
ब्रॉडकास्ट लिस्ट
इसमें आप कई लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। आप अपने कॉन्टैक्ट्स की एक लिस्ट तैयार कर सेव कर सकते हैं। इस लिस्ट को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन कर दायीं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। अब New broadcast पर टैप करें। यहां आप 256 कॉन्टैक्टस तक चुन सकते हैं।
व्हाट्सएप में कर सकते हैं डाटा सेव
यदि आप व्हाट्सएप में आने वाले वीडियो या फोटोज में खर्च होने वाले डाटा से परेशान है तो यह फीचर आपके बड़े काम का हो सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाएं > स्टोरेज डाटा > मीडिया ऑटो डाउनलोड को सेलेक्ट करें।
बोल्ड एंड इटैलिक फीचर
अपने चैट को ज्यादा मजेदार और खास बनाने के लिए आप बोल्ड एंड इटैलिक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने व्हाट्सएप चैट को ओपन करें। इसमें आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें मैसेज टाइप करें और टेक्स्ट के आगे और पीछे asterisk (*) का इस्तेमाल करें और सेंड कर दें। आपका मैसेज बोल्ड में नजर आएगा। ठीक इसी तरह मैसेज को इटालिक करने के लिए टेक्स्ट के आगे और पीछे Underscore ( _ ) का इस्तेमाल करें।