Move to Jagran APP

व्हाट्सएप के इन 5 कॉमन फीचर्स का नहीं करते होंगे इस्तेमाल, जानें इनके बारे में

इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप के कुछ कॉमन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 05 Sep 2017 04:54 PM (IST)
Hero Image
व्हाट्सएप के इन 5 कॉमन फीचर्स का नहीं करते होंगे इस्तेमाल, जानें इनके बारे में

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो आप सभी करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको इस एप से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात पता होगी। लेकिन कभी-कभी हम सभी रोज इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के कॉमन फीचर्स भूल जाते हैं। ऐसा सभी के साथ हो सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए व्हाट्सएप के कुछ कॉमन फीचर्स की जानकारी लाए हैं। इससे अगर आप इन फीचर्स को भूल गए हैं तो इस पोस्ट से इनकी जानकारी दोबारा हासिल कर सकते हैं।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट:

इसमें आप कई लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। आप अपने कॉन्टैक्ट्स की एक लिस्ट तैयार कर सेव कर सकते हैं। इस लिस्ट को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन कर दायीं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करन होगा। अब New broadcast पर टैप करें। यहां आप 256 कॉन्टैक्टस तक चुन सकते हैं।

गूगल ड्राइव से डॉक्यूमेंट शेयर करना:

यूजर्स गूगल ड्राइव के जरिए व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट्स सेंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस कॉन्टैक्ट पर टैप करना होगा जिसे आप डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं। अब अटैचमेंट वाले आइकन पर टैप करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद browse other docs पर टैप करें। यहां पर ड्राइव पर क्लिक कर जो डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं भेज दें।

फोटो और वीडियो का ऑटोमैटिकली डाउनलोड ऑप्शन करें ऑफ:

अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप की फोटोज और वीडियोज को फोन गैलरी में देखकर परेशान हो गए हैं तो इनके ऑटोमैटिकली डाउनलोड ऑप्शन को ऑफ कर दें। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर Data Usage पर टैप करें। अब media auto-download ऑप्शन को डीसेलेक्ट कर दें।

व्हाट्सएप चैट का होमस्क्रीन शॉर्टकट:

अगर आप किसी एक व्यक्ति से बार-बार बात करते हैं तो उसके कॉन्टैक्ट का होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बना लें। इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट पर जाना होगा। अब ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद more पर क्लिक कर add shortcut को सेलेक्ट करें। ऐसा करने से यह कॉन्टैक्ट आपकी होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

गूगल अस्सिटेंट से करें मैसेज सेंड:

वॉयस कमांड के जरिए भी व्हाट्सएप मैसेज भेजे जा सकते हैं। इसके लिए आपको Ok Google कहकर गूगल अस्सिटेंट को एक्टिवेट करें। अब आप Send a message to कहकर मैसेज भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप बिजनेस हुआ शुरू, जानें आपको क्या होगा फायदा

व्हाट्सएप कैसे कर रहा है हमारी जिंदगी पर असर, इन 5 तरीकों से समझिए

मैसेजिंग एप्स के ये 8 फीचर्स जो आपको व्हाट्सएप में नहीं मिलेंगे