Move to Jagran APP

अगर व्हाट्स एप से मिले ऐसे मैसेज, तो हो जाएं सावधान! नहीं तो...

व्हाट्स एप एक ऐसा मैसेजिंग एप है, जिसका इस्तेमाल बिलियन यूजर्स करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में इस्तेमाल करने के कारण ही इसके लिए झूठी खबरें व अफवाहे उड़ना भी आम है। इसलिए आज हम ऐसी 7 झूठी जानकारी और अफवाहों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज करें

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2016 12:45 PM (IST)
Hero Image

व्हाट्स एप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जिसका इस्तेमाल बिलियन यूजर्स करते हैं। यह एप विंडोज, एंड्रायड और आइओएस सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इतनी बड़ी संख्या में इस्तेमाल करने के कारण ही इसके लिए झूठी खबरें व अफवाहे उड़ना भी आम है। बहुत से लोग जानकारी के अभाव में इन अफवाहों में फंस जाते हैं। इसलिए आज हम ऐसी 7 झूठी जानकारी और अफवाहों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर होगा:

पढ़े: फेसबुक एप को हटाने से बढ़ जाएगी एंड्रायड स्मार्टफोन की स्पीड व बैटरी लाइफ

1.व्हाट्सएप मैसेज नहीं भेजता कभी
अगर आपको कोइ मैसेज ऐसा मिलता है, जो पढ़ने पर लगे कि व्हाट्स एप की ओर से भेजा गया है तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह एक झूठी जानकारी या अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। दरअसल व्हाट्स एप अपने ब्लॉग पर यह साफ कर चुका है कि वह कभी कोइ मैसेज नहीं भेजता और न ही अपने यूजर्स से कोइ संपर्क साधता है।

2.बैंक डिटेल्स नहीं मांगता
व्हाट्स एप कभी भी किसी प्रकार की बैंक डिटेल्स नहीं मांगता और न ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ पूछता है।

3.व्हाट्सएप अब हुआ है एकदम फ्री
वैसे तो व्हाट्स एप अभी कुछ दिन पहले ही पूरी तरह फ्री हुआ है, लेकिन ऐसा होने से पहले व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे जाते थे कि अगर इस मैसेज को फॉरवर्ड करेंगे तो फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जोकि पूरी तरह गलत है।

पढ़े: इस तरह आप इस वैलेंटाइन डे नहीं रह सकेंगे अकेले

4. अकाउंट सस्पेंड!
ध्यान रहे कि व्हाट्स एप आपका अकाउंट कभी सस्पेंड नहीं करेगा, ऐसा केवल तभी संभव है जब कोइ ऐसी अफवाहें फैलाने वाला मैसेज भेजें।

5. ओरिजनल व्हाट्स एप
व्हाट्स एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ही इंस्टॉल करें। किसी भी थर्ड पार्टी से इसे इंस्टॉल करना अवॉयड करें।

6. कॉलिंग के लिए एक्टिवेशन नहीं
कइ यूजर्स को व्हाट्स एप पर कॉलिंग से संबंधित एक मैसेज मिलता है,जोकि एकदम फेक है। इस पर विश्वास न करें।

पढ़े: मोबाइल में नेटवर्क नहीं लेकिन फिर भी कर सकेंगे कॉल

7. व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती!
अगर आपको व्हाट्स एप लॉटरी से संबंधित कोइ मैसेज मिलता है, तो उस पर ध्यान न दें। व्हाट्स एप पर कोइ लॉटरी नहीं लगती।