Digital Payment में BHIM एप हिट, दो महीनों में हुआ 958 करोड़ रुपये का लेनदेन
भीम की इस सफलता को देख सरकार ने 31 मार्च तक बैंकों को अपने सभी खाते इंटरनेट बैंकिंग के लायक बनाने को कहा है
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो): डिजिटल पेमेंट के मामले में ‘भीम’ एप का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लॉन्च होने के दो महीने के अंदर ही इसे 1.72 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इन दो महीनों में लोगों ने इसके जरिये 958 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है। भीम की इस सफलता को देख सरकार ने 31 मार्च तक बैंकों को अपने सभी खाते इंटरनेट बैंकिंग के लायक बनाने को कहा है।
इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय में मंगलवार को डिजिटल पेमेंट को लेकर समीक्षा बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिजिटल पेमेंट को राष्ट्रव्यापी अभियान बनाने में कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। सूत्र बताते हैं कि भीम एप के जरिये होने वाले लेन-देन लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले फरवरी में ‘भीम’ से 595 करोड़ रुपये के लेन-देन हुए हैं। डिजिटल पेमेंट का स्तर बढ़ाने में बैंकों की भूमिका सबसे अहम है। सभी खातों को जब तक इंटरनेट बैंकिंग लायक नहीं बनाया जाता और ग्राहकों को उसके इस्तेमाल के लाभ नहीं बताए जाएंगे, डिजिटल लेनदेन की संख्या नहीं बढ़ेगी। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय के ‘भीम’ एप के बाद शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी डिजिटल लेनदेन की संख्या में फर्क आया है।
सूत्र बताते हैं कि डिजिटल लेनदेन में बैंकों की सहभागिता और बढ़ाने के लिए प्रसाद होली के बाद सभी बैंकरों के साथ फिर बैठक करेंगे। इसमें बैंकों के साथ डिजिटल लेन-देन से जुड़े अन्य सभी मुद्दों का हल निकालने की कोशिश की जाएगी। प्रसाद चाहते हैं कि गांव-गांव तक डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया को अमल में लाया जाए। इस दिशा में मंत्रलय आधार से जुड़ी भुगतान व्यवस्था पर भी काम कर रहा है। इसके अमल में आने के बाद किसी प्रकार के एप या कार्ड की जरूरत नहीं रह जाएगी।
यह भी पढ़े,
व्हाट्सएप का नया Status फीचर नहीं आ रहा पसंद, अब Tagline के लिए हो जाएं तैयार
सरकार के ये पांच फ्री एप आपके मोबाइल, डेस्कटॉप को रखेंगे सुरक्षित, ऐसे करना होगा डाउनलोड
अब अपने सस्ते एंड्रायड फोन में भी डालें यह महंगा फीचर, पावर बटन रहेगा सुरक्षित