Move to Jagran APP

व्हाट्सएप वीडियो कालिंग फीचर के हैं कई फायदे, 2जी नेटवर्क पर भी करेगा काम

व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रायड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर अपना नया वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2016 01:31 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली(साक्षी पण्ड्या)| व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रायड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर अपना नया वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया है| सभी प्लेटफॉर्म्स को मिला दिया जाए तो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले 160 मिलियन यूजर्स के पास यह अपडेट पहुंचा है| इसका मतलब यह है की अब भारतीय यूजर्स को वीडियो कॉलिंग करने के लिए अलग से कोई एप डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है| पर व्हाट्सएप के इस नए फीचर की केवल यही विशेषता नहीं है| इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं की व्हाट्सएप के नए अपडेट के

क्या-क्या फायदे हैं: -

1- जिन यूजर्स के पास पुराने मोबाईल हैं या जो फास्ट इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए भी वीडियो कॉल करना बेहद आसान होगा| ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इन बातों को ध्यान में रखकर अपडेट किया है| अगर आप 2जी नेटवर्क प्रयोग कर रहे हैं, तो भी वीडियो कालिंग का मजा ले सकते हैं|

2- व्हाट्सएप वीडियो कालिंग में चैट की ही तरह एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन है| इसका मतलब आपकी वीडियो कॉल बिल्कुल सुरक्षित है और इसे सेंडर और रिसीवर के अलावा और कोई नहीं देख सकता|

3- यूजर्स को वीडियो कॉल के लिए किसी भी तरह की अनजान रिक्वेस्ट की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा| ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप चैट की ही तरह वीडियो कॉल भी केवल आपकी फोनबुक लिस्ट के आधार पर ही की जा सकेगी|

4- व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर स्लो नेटवर्क पर भी कार्य करता है| साथ ही यह एप्पल के फेसटाइम की तरह सीमित नहीं है| यह एंड्रायड, आईओएस और विंडोज सभी फोन्स पर चलेगा|

व्हाट्सएप का इस बारे में क्या है कहना?

अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, " व्हाट्सएप को लेकर हमारा यही लक्ष्य रहा है की हम लोगो को जोड़ने में जितनी हो सके उतनी मदद करें| इसका मतलब हम ऐसा उत्पाद बनाने चाहते थे जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान हो और यूजर जहाँ भी हो एप का इस्तेमाल कर सके|''

नए वीडियो कालिंग फीचर पर कंपनी की क्या है सोच ?

ब्लॉग पोस्ट में आगे ये कहा गया, ''हम व्हाट्सएप में ये नया फीचर इसलिए लेकर आये हैं क्योंकि कभी-कभी टेक्स्ट और वॉइस काफी नहीं होते| वीडियो पर आप छोटे-बड़े खूबसूरत पलों को जी सकते हैं| साथ ही हम चाहते थे की इस फीचर का प्रयोग हर कोई कर सके, न की यह केवल उनके लिए हो, जो महँगे फोन रखते हैं या जिन क्षेत्रों में अच्छे नेटवर्क उपलब्ध हैं|''